Meerut News: गंगानगर इलाके में बंदरों का आतंक, महापौर से मदद की गुहार लगाने वीडियो और फोटो लेकर पहुंचे लोग
UP News: मेरठ के गंगानगर इलाके में बंदरों का आतंक मचा हुआ है. बंदरों ने तीन लोगों को निशाना बनाया है. महापौर ने जल्द ही बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाने का आश्वासन दिया है.
Meerut News: मेरठ में आवारा कुत्तों के साथ अब बंदरों का आतंक भी नींद उड़ा रहा है. यूं तो पूरे शहर में बंदर सुख चैन छीन रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा बुरे हालात मेरठ के उस गंगानगर इलाके के हैं. जहां खुद मेयर हरिकांत अहलूवालिया रहते हैं, गंगानगर के लोग महापौर से मुलाकात करने पहुंचे और बोले, हमें बंदरों से बचा लीजिए.
मेरठ के गंगानगर इलाके में ए ब्लॉक है. यहां सुबह हो, शाम हो या रात हो, कोई ऐसा वक्त नहीं जब बंदर किसी पर झपट्टा ना मारते हो. लोग डरे और सहमे रहते हैं. किसी को नहीं पता बंदर कब कहां से आ जाए और कब किस पर हमला बोल दे. रोज की कहानी है और जब पानी सिर से ऊपर उतरा तो फिर महापौर से लोगों ने गुहार लगा दी. बोले बंदर जीने ने नहीं दे रहे हैं. क्या करें हम, कौन हमें इन बंदरों से बचाएगा. अब तक बंदर तीन लोगों को निशाना बना चुके हैं.
फोटो और वीडियो लेकर महापौर के पास पहुंचे लोग
गंगानगर ए ब्लॉक के लोगों ने बंदरों के आतंक की कई वीडियो और फोटो बनाई. इन सभी को लेकर महापौर हरिकांत अहलूवालिया के गंगानगर आवास पर पहुंच गए. महापौर से बोले, साहब देख लीजिए ए ब्लॉक की क्या हालत है. गंगानगर की कितना आतंक है.ना हम सुरक्षित हैं और ना हमारे बच्चे ही. हमारे वाहनों को भी निशाना बना रहे हैं. यदि लाठी डंडे एक भगाते हैं तो पूरा बंदरों का झुंड घेर लेता है और हमला कर देता है. ये वीडियो और फोटो इसीलिए लाएं हैं ताकि आपको अंदाजा हो जाए कि हम कितनी मुश्किल में हैं.
हम अपने घर में ही सुरक्षित नहीं
गंगानगर ए ब्लॉक के रहने वाले अभिषेक डबास ने महापौर हरिकांत अहलूवालिया से कहा कि सर लगता है कि हमने किसी जंगल को आशियाना बना लिया है. बच्चे भी हमारे खौफ में है, कुछ तो कीजिए. सिद्धार्थ ने कहा कि सर 150 परिवार ए ब्लॉक गंगानगर में रहते हैं. अब तो पार्क में जाने से भी डर लगता है. पार्क की बात छोड़िए हम अपने घर में ही सुरक्षित नहीं हैं. क्योंकि हर तरफ बंदर हैं, कहां से हमला बोल दें नहीं पता. महिला नेहा बोली, बाजार से सामान लेकर आते हों और बंदर छीनकर ले जाते हैं.
बंदरों को पकड़वाने के लिए अभियान चलाएंगे
मेरठ के महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने तमाम लोगों की बातें सुनी और फिर उन्हें भरोसा दिया कि जल्द ही नगर निगम मेरठ बंदरों के खिलाफ अभियान चलाएगा. पहले भी बंदर पकड़े गए थे. इस बार फिर अभियान चलवाएंगे. हम नगर विकास मंत्री को भी पत्र लिखेंगे. कई अन्य इलाकों से भी बंदरों के आतंक की शिकायतें आ रहीं हैं, वहां भी अभियान चलाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'अखिलेश यादव की इच्छा हुई पूरी', अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद पिता की पहली प्रतिक्रिया