Cylinder Blast In Meerut: मेरठ में गैस सिलेंडर फटने से हुए जबरदस्त धमाके में एक महिला की मौत हो गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान गिर गया और मकान में मौजूद लोग मलबे की चपेट में आ गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मृतक महिला का नाम शमीना बताया जा रहा है. सिलेंडर ब्लास्ट इंतजार नामक शख्स के घर में हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज इतनी जोरदार थी कि अन्य मकानों के शीशे भी टूट गए. मौके पर तीन बुलडोजर की मदद से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा है. अभी तक तीन बच्चों सहित 7 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है.


सिलेंडर फटने से हुआ जबरदस्त धमाका


घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए आधा दर्जन एंबुलेंस बुलाई गई है. नगर निगम, दमकल विभाग और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद हैं. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि इंतजार मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई पड़ी. धमाके के बाद आसपास की दीवारें गिरने लगीं और देखते देखते पूरा लेंटर जमीन पर आ गया. फॉरेंसिक और फायर यूनिट की टीम आई हुई है. रेस्क्यू का काम चल रहा है. अभी तक 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने कहा कि हादसे में एक महिला की मौत हुई है. घर में रहनेवाले सदस्यों की सही तादाद का अभी पता नहीं चला है.


Kanpur News: सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर दहेज और तीन तलाक का मामला दर्ज, पत्नी ने लगाया ये आरोप


एक महिला की मौत, 7 किए गए रेस्क्यू


आशंका है लेंटर के नीचे 2 या 3 लोग दबे हुए हैं. लगातार राहत बचाव का कार्य चल रहा है. हादसे के कारणों का पता लगाने फॉरेंसिक टीम लगा रही है. पहली प्राथमिकता लोगों के रेस्क्यू का है. रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजने के बाद फॉरेंसिक टीम धमाके कारणों की जांच करेगी. स्थानीय लोग सिलेंडर ब्लास्ट बता रहे हैं. कुछ लोग गंधक और पोटाश की वजह से विस्फोट होने की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं. सभी बिंदुओं की पड़ताल की जाएगी. मौके पर मौजूद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि सिलेंडर फटने की सूचना आई है. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद धमाकों की चपेट में आए मकान को नुकसान पहुंचा है. मैं और एसपी सिटी साहब पूरी ताकत से लगे हुए हैं. जेसीबी भी बुलाई गई है और नगर आयुक्त की टीम भी आ रही है.


Balrampur News: नेपाल से सामान खरीदने आईं दो किशोरियों के साथ गैंगरेप, चारों आरोपी अरेस्ट