Meerut News: मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में भीषण आग लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गयी. मकान में घरेलू गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई देखते देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया. इस आग में घर में दो मासूम बच्चियां फंस गईं और उनकी झुलसने और दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई.


दरअसल, पूरी घटना मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र के खंदक बाजार की है. जहां कपड़ा व्यापारी इदरीश रहता है. इदरीश के परिवार में 6 लोग रहते हैं. कुछ मेहमान भी घर में आए हुए थे. शाम लगभग 7 बजे घर में अचानक सिलेंडर लीक करने लगा इससे पहले कोई कुछ समझ पाता घर मे आग लग गई. आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया. घर में आग लगती देखकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. घंटों तक ऑपरेशन चला गया घर के लोगों को बाहर निकाला गया. हालांकि आनन-फानन में एक 21 दिन की मासूम समेत दो बच्चियां घर में ही रह गई जिनकी दम घुटने और झुलसने से मौत हो गई.




अधिकारियों ने दिलाया मदद का भरोसा 


परिवार में मातम का माहौल है. वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्थिति को नियंत्रण करने में लगे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि आग लगने के कारणों की जांच के बाद परिवार की मदद के लिए भी कदम उठाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें :-


Meerut News: नगर निगम की मुहिम, शहर में बनाया I Love Meerut सेल्फी प्वाइंट, जानिए क्या है यहां खास


UP Election 2022: अखिलेश यादव बोले- बुल और बुलडोजर हटाने के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार जरूरी