Meerut Ghaziabad MLC Election: मेरठ गाजियाबाद एमएलसी सीट पर 9 अप्रैल को होने वाले चुनाव की जंग बेहद दिलचस्प होती नजर आ रही है. बीजेपी हो या रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी, दोनों ही दल लगातार इस सीट पर अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी सीधे बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला है. बीजेपी ने इस सीट पर धर्मेद्र भारद्वाज को उतारा हैं जिनके समर्थन में कई बड़े नेता भी सभाएं कर रहे हैं तो वहीं सपा-रालोद गठबंधन की ओर से सुनील रोहटा पूरे दमखम के साथ मैदान में टिके हुए हैं. 


बीजेपी-सपा के बीच दिलचस्प जंग


मेरठ गाजियाबाद एमएलसी सीट पर बीजेपी और सपा की लड़ाई बेहद रोचक है. इस सीट को जीतने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत लगाई हुई हैं. खुद बीजेपी प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज को गांव-गांव में सभा कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और हापुड़ चार जिलों के इस चुनाव में करीब 4250 वोट हैं. हर वोट कीमती है. उनके साथ बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने भी एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है. बीजेपी की बैठकों में भीड़ भी देखने को मिल रही है. यही नहीं नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह भी मेरठ में कई बैठकें कर चुके हैं. धर्मेंद्र भारद्वाज ने दावा किया कि जीत उनकी ही होगी. 


दोनों पार्टियों ने किया जीत का दावा


वहीं दूसरी तरफ सपा-रालोद ने इस सीट से सुनील रोहटा को मैदान में उतारा है. जो पूरे दमखम के साथ मजबूत ताल ठोक रहें हैं. इस एमएलसी चुनाव में सपा ने रालोद को दो सीटें दी हैं. एक सीट मेरठ गाजियाबाद और दूसरी बुलंदशहर. बुलंदशहर में बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत तय हो चुकी है. अब मेरठ-गाजियाबाद सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं. रालोद और सपा के नेता जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं और सुनील रोहटा की जीत का दावा कर रहे हैं. गठबंधन धर्म का पालन करते हुए सपा और रालोद के नेता एमएलसी चुनाव जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. बीजेपी की तरह रालोद प्रत्याशी सुनील रोहटा भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 


यूपी एमएलसी चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह गर्माई हुई है. बीजेपी और सपा ने इन चुनावों में पूरी ताकत लगाई हुई है. मेरठ गाजियाबाद सीट पर दोनों ही पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर हैं. दोनों ही दल अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन एक बात तो तय है कि जीतेगा तो कोई एक ही. और ये जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. 


यह भी पढ़ें:


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात


UP News: गोरखनाथ मंदिर हमले के अभियुक्त को पूछताछ के लिए लाया गया एटीएस मुख्यालय, अधिकारियों ने किया बड़ा दावा