UP News: मेरठ में युवती का अधजला शव मिलने से हड़कंप, घटना के बाद हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
UP Crime News: युवती की हत्या कर उपलों के ढेर में शव को जला दिया गया. अधजला शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया.
Meerut Crime News: मेरठ में युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामला देहात इलाके भावनपुर के छीलोरा गांव का है. युवती की हत्या करने के बाद शव को जला दिया गया था. उपलों के बिटोडे में शव मिलने की खबर से मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अधजला शव देखकर लोगों की चीख निकल गई. लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. मौके पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची. जांच पड़ताल के बाद शव को बरामद कर लिया. एंबुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी
घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने में जुट गई है. मृतक युवती की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने आसपास के थानों में युवती का फोटो भिजवाया है. एसपी देहात कमलेश बहादुर का कहना है कि युवती के अधजले शव की जानकारी मिली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव की शिनाख्त का प्रयास हो रहा है. युवती के अधजले शव की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई. लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
एसपी देहात बोले राज से जल्द हटेगा पर्दा
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों का सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है. हत्यारों ने शव को बिटोडे में जलाकर सबूत नष्ट करने की कोशिश की. युवती के एक हाथ पर लाल रंग का कलावा बंधा हुआ है. आग में युवती के पैर बुरी तरह जले हुए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि युवती की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाया गया है. घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने खुफिया तंत्र एक्टिव कर दिया है. एसपी देहात कमलेश बहादुर ने आश्वासन दिया है कि घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा.
UP News: गैस रिसाव से गोंडा के तीन युवकों की मुंबई में मौत, गांव में परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल