मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में महिलाओं की प्रतिभा को बल देते हुए रोजगार प्रदान कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है. योगी सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण महिलाओं की प्रतिभा को बाहर लाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने की कवायद में लगी हुई है. मेरठ में लगे सरस दीपावली मेले में मौजूद हर प्रोडक्ट को महिलाओं ने अपने हाथों से तैयार किया है. इन प्रोडक्ट्स को बेचकर महिलाएं न सिर्फ अपने घर का खर्च चला रही हैं बल्कि खुद को मजबूत भी बना रही हैं. महिलाएं पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी कह रही हैं.
महिलाओं ने दिखाया हुनर
मेरठ के अंबेडकर नगर चौक स्थित केंद्र में सरस दीपावली मेला लगा हुआ है. तीन दिवसीय मेले का आज अंत्म दिन है. मेले की खास बात ये है कि इसके तहत सिर्फ और सिर्फ महिलाओं की प्रतिभाओं को बाहर लाने का काम किया गया है. प्रेदेश सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उन ग्रामीण महिलाओं को रोजगार दे रही है जो बेरोजगार हैं या अशिक्षित हैं. इन महिलाओं ने अपने हुनर से बेहद खूबसूरत प्रोडक्ट बनाए हैं जिन्हें लोग खरीद भी रहे हैं.
अपने पैरों पर खड़ी हैं महिलाएं
एबीपी गंगा ने महिलाओं से बात कर ये जानने की कोशिश भी की है कि आखिरकार प्रधानमंत्री की आत्मनिर्भर भारत की पहल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेरोजगारों को रोजगार देने की कवायद उन्हें कितनी पसंद आ रही है. महिलाओं का कहना है कि वो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती हैं क्योंकि उन्हें रोजगार के साधन मुहैया कराए गए और आर्थिक मदद के जरिए वो आज अपने पैरों पर खड़ी हैं. महिलाओं ने कहा कि वो अपना ही नहीं बल्कि पूरे परिवार का खर्च भी उठा रही है. अब उन्हें किसी के सामने हाथ नहीं फैलाना पड़ता है, क्योंकि अब वो खुद कमा रही हैं.
यह भी पढ़ें: