मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में अपराधी बेलगाम हो चले हैं, आलम ये है कि बदमाश अब खुलेआम राह चलते आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं । ऐसी एक और दुस्साहिक वारदात फिर से मेरठ में देखने को मिली है, जब हथियार बंद बदमाशों ने सर्राफा कारोबारी से उसके घर के नीचे रंगदारी की मांग की, जब कारोबारी ने मना किया, तो बदमाशों ने जान से मारने की मंशा से सर्राफा कारोबारी पर पिस्टल तान दी। गनीमत ये रही कि किस्मत ने सर्राफा कारोबारी का साथ दिया और उनके भाई ने उनकी जान बचा ली। उन्होंने साहस दिखाते हुए बदमाशों से हाथ से पिस्टल छीन ली। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में तफ्तीश में जुट गई ।


दहशत में कारोबारी 


बता दें कि ये मामला देहली गेट थाना इलाके के खैरनगर का है। जहां कल शाम करीब आठ बजे शाहनवाज उर्फ शानू जो कि सर्राफा का कारोबारी है, अपने घर लौट रहा था, तभी वहां पहले से ही घात लगाए बैठे बदमाश ने उसे रोका और रंगदारी की मांग की। जिसका शानू ने इनकार किया, तो बदमाश ने जान से मारने की नीयत से उसपर पिस्टल तान दी। इसी बीच शानू का भाई आमिर वहां पहुंचा और उसने साहस दिखाते हुए बदमाश से पिस्टल छीन ली। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गया। थोड़ी देर बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस को मामले की सूचना दी गई , मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और पीड़ित से तहरीर ली। बदमाश का नाम सलमान बताया जाता है और वो और उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल भी जा चुके हैं। सलमान पूर्व में भी शानू से रंगदारी मांग चुका है । लेकिन पुलिस में शिकायत के बाद भी अब तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई , ऐसे में व्यापारी दहशत में है ।



सर्राफा कारोबारी का बयान


पीड़ित कारोबारी शाहनवाज ने बताया, 'मैं अपनी दुकान से आ रहा था, लेकिन बदमाश सलमान यहां बाहर सड़क पर घात लगा कर बैठा था। मैं अपनी स्कूटी खड़ी करके घर के नीचे आया तो उसने मुझे रोक लिया। यह कहने लगा कि या तो मुझे पैसे दो नहीं तो गोली मार दूंगा। कहीं भी जाओ पुलिस में जाओ, चाहे नेता के पास जाओ। मुझे पैसे दो। उसने 2500000 रुपये की रंगदारी मांगी। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी। वो इसमें पहले भी पड़ोस में रहने वाले युवक नासिर का मर्डर कर चुका है। आज यह मेरे पास आया और बोला या तो मुझे 2500000 रुपए दो नहीं तो मैं गोली मार दूंगा। इसने जैसे ही पिस्टल मुझे मारने के लिए निकाली तो मैंने इसकी पिस्टल छीन ली जो मैंने थाने को दे दी। वो सीधा कहता है या तो गोली खाओ या पैसे दो। मैं न्याय चाहता हूं क्योंकि वह कहता है कि मैं जेल से निकलने के बाद भी तुम्हें गोली मार लूंगा। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं।


पुलिस का कहना


इस बीच मेरठ सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ल ने कहा, 'जिसके ऊपर आरोप लगा रहे हैं वह उसके घर के सामने रहता है इससे पहले भी इनकी आपस में मुकदमा बाजी चल रही है पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है इससे पहले भी यह एक मर्डर के मुकदमे में जेल गया था।