Meerut News: मेरठ में सरकारी शिक्षा के मंदिर में सावन मास में महापाप कर दिया गया. प्राइमरी स्कूल में मुस्लिम शिक्षक ने हिंदू छात्र को मिड डे मिल में मीट खिला दिया. इससे बखेड़ा खड़ा हो गया. स्थानीय पार्षद और बच्चे के परिजनों ने खूब हंगामा किया और मुस्लिम शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
दरअसल पूरा मामला मेरठ के प्राइमरी स्कूल वैधवाड़ा का है. यहां मोहम्मद इकबाल खान प्रधान अध्यापक हैं. आरोप है कि प्रधान अध्यापक इकबाल खान ने 100 रुपए देखकर मीट मंगाया और जब बच्चे मिड डे मिल खा रहे थे तो दो हिंदू छात्रों को भी मीट परोस दिया. एक छात्र ने मीट खाने से इंकार कर दिया. जबकि दूसरे दिव्यांग छात्र ने मीट खा लिया. आरोप लगाया जा रहा है कि प्रधान अध्यापक हिंदू छात्रों को पहले भी मीट खिलाता आ रहा है और जबरन इसके लिए दबाव भी बनाता है.
छात्रों के परिजनों ने थाने में किया हंगामा
प्राइमरी स्कूल वैद्यवाड़ा मेरठ में मीट खिलाने की बात छात्रों ने अपने घर बताई तो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. परिजन स्थानीय पार्षद को लेकर पहले प्राइमरी स्कूल वैद्य वाड़ा पहुंचे तो वहां हंगामा किया और फिर शहर कोतवाली थाने में पहुंचकर हंगामा किया. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रधान अध्यापक मोहम्मद इकबाल खान ने बच्चों को मीट परोसा और एक बच्चे को जबरन मीट खिला भी दिया गया. परिजनों ने प्रधान अध्यापक मोहम्मद इकबाल खान के खिलाफ मेरठ शहर कोतवाली थाना में मुकद्दमा दर्ज करा दिया है.
प्रधान अध्यापक को किया गया सस्पेंड
मामला धर्म से जुड़ा हुआ था. सावन का महीना भी चल रहा है और ऐसे में प्राइमरी स्कूल ओर प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल के हिंदू छात्र को मीट खिलाने के मामले को बीएसए आशा चौधरी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा, जिसमें तस्वीर साफ हुई कि पांच छात्रों ने मीट खाया था. जिनमें एक हिंदू दिव्यांग छात्र को भी मीट खिलाया गया. इसके चलते प्रधान अध्यापक मोहम्मद इकबाल खान को सस्पेंड कर दिया गया है. बीएसए मेरठ आशा चौधरी का कहना है कि हम अभी और भी कठोर कार्रवाई करेंगे.
प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी
मामला बेहद गंभीर है. मुस्लिम शिक्षक द्वारा हिंदू दिव्यांग छात्र को मीट खिलाने के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी प्रधान अध्यापक मोहम्मद इकबाल खान के खिलाफ शहर कोतवाली थाना इलाके में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ भी कर रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा ऐलान, जानें- कितनी सीटों पर किया दावा