मेरठ: लालची दूल्हे को लड़की वालों से बाइक की मांग करना महंगा पड़ गया. गुस्साए परिजनों ने दूल्हे को बंधक बना लिया. जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची ने लोगों को समझा बुझाकर दूल्हे को छुड़ा कर थाने ले आई. मगर वहां भी जबरदस्त फैमिली ड्रामा देखने को मिला. मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहउल्लापुर का है.
लालची दूल्हे को लड़की वालों ने बनाया बंधक
लॉकडाउन में निकाह के बाद आज लड़की की रुखसती होनी थी. आरोप है कि दूल्हे ने दुल्हन ले जाने के लिए बाइक की शर्त रख दी. परिजनों की हैसियत दूल्हे की मांग पूरी करने की नहीं थी. उन्होंने बाइक देने में असमर्थता जताई. दूल्हे के अड़ियल रवैये पर लड़की पक्ष का पारा सांतवें आसमान पर पहुंच गया. दुल्हनवालों ने दूल्हा और उसके साथ आए परिजनों को बंधक बना लिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.
पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को छुड़ाकर थाने ले आई. लड़की पक्ष के लोग भी थाने पहुंच गए. जहां घंटों तक फैमिली ड्रामा चलता रहा. हालांकि आरोपी पक्ष ने लड़की पक्ष के आरोपों से किया है. अधिकारियों की माने तो दहेज का आरोप जांच के बाद ही दूल्हे पर तय किए जाएंगे.
दुल्हन ले जाने के लिए रखी बाइक की डिमांड
बताया जाता है कि लड़की के परिजनों ने रुखसती के लिए पूरी तैयारियां की थीं. मेहमानों के लिए टेंट लगवाकर खाने-पीने का इंतजाम किया. लेकिन इसी बीच दूल्हे ने बाइक की मांग कर डाली. जिससे सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं. उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर ड्रामा चला. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.
महाराष्ट्र में दिवाली से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल, राज्य में कोरोना मामलों की संख्या 15 लाख पार
PM मोदी ने 'स्वामित्व' योजना की शुरुआत की, 6 राज्यों के 1 लाख लोगों को बांटे गए प्रॉपर्टी कार्ड