Meerut News: मेरठ में तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, ऑन डिमांड तैयार किए जाते थे हथियार, आरोपी गिरफ्तार
UP News: मेरठ में पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर मौके से 26 तमंचे बरामद किए. वहीं पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑन डिमांड ये तमंचे तैयार किए जाते है.
Meerut News: लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए मेरठ में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस तमंचा फैक्ट्री में ऑन डिमांड अवैध तमंचे तैयार किए जा रहे थे.पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर छापा मारकर इस तमंचे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस पूछताछ में कई अहम सुराग भी हाथ लड़े हैं. पुलिस से बचने के लिए ये लोग सोशल मीडिया का सहारा ले रहे थे.
मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि लोहिया नगर थाना इलाके में एक बंद पड़े मकान में अवैध तमंचा फैक्ट्री चल रही है. इसकी सूचना पर पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई. पुलिस ने 26 तमंचे बरामद किए हैं, जिनमें 20 बने हुए और 6 अधबने तमंचे हैं.साथ ही तमंचे बनाने की उपकरण भी मिले हैं. मौके से हापुड़ के सिकंदर गेट मोती कॉलोनी के रहने वाले एक आरोपी उम्र दराज को भी गिरफ्तार किया गया है.
ऑनलाइन अवैध तमंचों की डिलीवरी
पुलिस ने जो अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है. उसके बारे में एक और बड़ी जानकारी मिली है.व्हाट्सएप और फेसबुक कॉल के जरिए भी ऑर्डर आ रहे थे और उसी से बात करके तमंचों की सप्लाई भी की जा रही थी.जिन लोगों ने ऑन डिमांड तमंचों का ऑर्डर दिया उन कुछ लोगों के बारे में भी पुलिस को इनपुट मिल गया है और जल्द ही पुलिस उनकी भी गिरफ्तारी करेगी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑन डिमांड ये तमंचे तैयार किए जा रहे थे और 7 से 8 हजार रुपए में बेचे जा रहे थे.
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
इस तमंचा फैक्ट्री के खुलासे पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जिस उम्रदराज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है उस पर 12 मुकदमे दर्ज हैं. पहले भी अवैध हथियारों की तस्करी में जेल जा चुका है. कुछ बड़े इनपुट मिले हैं जल्द ही बड़ा खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें: Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को जेल में दिया गया जहर! कोर्ट से कहा- ऐसा लगा मेरा दम निकल जाएगा