UP News: मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने दिन दहाड़े पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली. हथियारों से लैस आधा दर्जन बदमाशों ने एक घर पर धावा बोल दिया. बदमाश घर के बाहर खड़े होकर गोलियां बरसा रहे थे और अंदर दहशत में परिवार डरा और सहमा रो रहा था. इस घटना को पुलिस को चैलेंज करने के तौर पर देखा जा रहा है.


यह मामला मेरठ के देहात क्षेत्र भावनपुर थाना इलाके के जयभीम नगर का है. यहां रहने वाले गोविंदा की कुछ दिन पहले दबंगों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें मुकदमा कायम कराया गया था. आरोप है कि इसी से नाराज होकर दबंगों ने कुछ बदमाशों को साथ लेकर घर पर हमला बोला था. एक के बाद एक घर पर गोलियां बरसाई जा रही थी. आगे वाला बदमाश फायरिंग करके पीछे हटा तो दूसरे बदमाश ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया और लोग अपने घरों में जाकर छिप गए.


पथराव कर लाठी डंडों से भी बोला हमला


मेरठ के जयभीम नगर इलाके में खौफ और दहशत फैलाने वाले बदमाश एक तरफ फायरिंग कर रहे थे तो दूसरे साथी घर पर पथराव. गोलियां चलाने के बाद बदमाशों ने लाठी डंडों से भी घर पर हमला बोला. गेट को तोड़कर घर के अंदर दाखिल होने का भी प्रयास किया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में अफरा तफरी का माहौल है. बदमाश आराम से आए, गोलियां बरसाई, पत्थर बरसाए और लाठी डंडों से भी हमला किया और पुलिस को चुनौती देकर चले भी गए.


दहशत में है गोविंदा का परिवार, जान को बताया खतरा 


जिस वक्त बदमाश गोविन्द के घर पर गोलियां बरसाकर ईंट पत्थरों से हमला कर रहे थे उस वक्त घर में गोविंदा और उसके पिता रामकुमार मौजूद थे. दोनों घर में डरे और सहमे बैठे थे. घर के अंदर से रोने की आवाज आ रही थी. हमलावर जब गोलियां बरसाकर भाग निकले उसके काफी देर तक भी गोविंदा और उसके पिता रामकुमार ने बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. सूचना मिलते ही पुलिस जयभीम नगर पहुंची और इलाके को घेर लिया. पुलिस ने कई बार आवाज लगाई तब जाकर गोविंदा और उसके पिता रामकुमार घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटा पाए.


पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


मेरठ के जयभीम नगर इलाके में इस खौफनाक वारदात के निशान गोविंदा के घर के बाहर मौजूद हैं. मेन गेट और दीवारों में गोलियों के निशान हैं और पुलिस ने मौके से कई खोखे भी बरामद किए हैं. सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और पीड़ित की तहरीर पर मुकाम दर्ज कर फायरिंग करने वालों की तलाश शुरू कर दी है.


मुजफ्फरनगर तनाव के बीच 700 लोगों पर FIR, धार्मिक टिप्पणी के खिलाफ सड़क पर उतरे थे लोग