Meerut News: मेरठ में मासूमों पर भीषण गर्मी की मार, सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में भी बच्चों का वार्ड फुल
UP News: इस भीषण गर्मी के सभी का जीवन अस्त-व्यस्त है. मासूमों पर भी यह भीषण गर्मी की मार देखने को मिल रही है. मेरठ के सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पताल भी बच्चा मरीजों से फुल है.
Meerut News: उमस भरी गर्मी ने सभी लोग परेशान है. वहीं इस भीषण गर्मी की चपेट में मासूम भी आ रहें है. भीषण गर्मी मासूमों पर भारी पड़ रही है. मेरठ के जिला अस्पताल का बच्चा वार्ड फुल हो गया है. सुबह से लेकर रात तक बच्चा मरीजों और तीमारदारों का आना जारी है. कई बच्चे कई दिन से भर्ती हैं और परिवार के लोग परेशान हैं. ये बच्चे लू की चपेट में आ गए हैं.
भीषण गर्मी और लू छोटे बच्चों पर भारी पड़ रही है. जिला अस्पताल में भर्ती ज्यादातर बच्चों को डायरिया हुआ है. उल्टी और दस्त की ज्यादा शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जब घर पर तबीयत ज्यादा खराब हुई तो फिर परिजनों ने अस्पताल का रुख किया. कई बच्चों को बुखार भी है. कुछ बच्चों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई, जबकि कुछ बच्चों का इलाज चल रहा है. कई बच्चे ऐसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं जिनका कई दिन घर पर ही इलाज चलता रहा और जब राहत नहीं मिली तो फिर जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
प्राइवेट हॉस्पिटल में भी बच्चों की भीड़
मेरठ के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज ही नहीं बल्कि प्राइवेट हॉस्पिटल में भी बच्चा मरीजों की भरमार है. सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्राइवेट अस्पताल भी फूल हैं. सुबह से शाम और शाम से रात तक बच्चों का आना जाना जारी है. मेरठ के जिला अस्पताल में कई बच्चों को इमरजेंसी में भी भर्ती करना पड़ा. ज्यादातर बच्चों को ग्लूकोज चढ़ाना पड़ रहा है और उसके बाद ही राहत मिल रही है. कुछ बच्चों को सिर में दर्द की भी शिकायत है.
भीषण गर्मी की वजह से मासूमों और नौनिहालों की सेहत बिगड़ रही है. जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीराम और डॉ राजीव गुप्ता का कहना है कि छोटे बच्चों को धूप में ले जाने से बचे. 6 माह तक के बच्चे को मां का दूध पिलाते रहें और इससे ज्यादा बड़े बच्चे को पानी खूब पिलाएं. लूं न लग जाए इसलिए रसीले फलों का सेवन और दही और मठ्ठा भी पिलाएं. अगर कहीं मजबूरी में जाना पड़ रहा है तो बच्चे के सिर पर कपड़ा जरूर रखें और छाते का इस्तेमाल करें. पानी खूब पिलाएं.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव बोलीं- 'हमें खुशी इस बात की है कि...'