पुलिस मुठभेड़ के बाद हिस्ट्रीशीटर गौ-तस्कर 'गुलाब' गिरफ्तार, कार से करता था मांस की सप्लाई
Meerut News: पुलिस ने मुठभेड़ में जब गौ-तस्कर गुलाब को गिरफ्तार किया तो उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें मांस भी था.
UP News: मेरठ में मांस की तस्करी के लिए गौ तस्करों ने नए-नए तरीके इलाज करने शुरू कर दिए हैं. कार में मांस लेकर जा रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस को कई बड़ी जानकारियों भी इस गौतस्कर से हाथ लगी हैं, जिस पर जल्द ही कई और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं.
सरूरपुर खुर्द थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी तभी बरनावा पुलिया की तरफ से एक कार आ रही थी. पुलिस ने जैसे ही कार को रोका तो कार की रफ्तार और बढ़ा दी गई. पुलिस ने घेराबंदी की तो कार सवार ने गोली चला दी, तभी पुलिस ने उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. वहीं पकड़े गए एक बदमाश की पहचान गुलाब के रूप में हुई, जो सरूरपुर खुर्द थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है और उसके खिलाफ 16 मुकदमें भी दर्ज हैं. वो पिछले काफी समय से गौ-तस्करी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था, लेकिन अब पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस ने मुठभेड़ में जब गौ-तस्कर गुलाब को गिरफ्तार किया तो उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद किया गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें मांस भी था. पूछताछ की तो पता चला कि वो भैंस का मांस है और उसे कहीं सप्लाई करने के लिए गुलाब जा रहा था. इससे पहले भी वो कई बार कार से ही मांस की सप्लाई कर रहा था, उसके गैंग के कई और बदमाशों के नाम भी पुलिस के सामने आ गए हैं.
खिवाई में हुई थी गोकशी की घटना
बता दें कि 24 जुलाई को खिवाई चौकी के पास एक बैल काट दिया गया था. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली तो उसमें गुलाब का नाम सामने आया था. पता चला कि एक शख्स अपने बैल को बेचना चाहता था, लेकिन उसके दाम सही नहीं मिल रहे थे. तभी गांव के ही शादाब नाम के व्यक्ति ने गुलाब का परिचय दिया और बताया कि बैल काटा जाएगा तो ज्यादा पैसे मिलेंगे और फिर बैल को काट दिया गया था. पुलिस को इस मामले में भी गुलाब की तलाश थी, क्योंकि कई जगह जंगल में वो गोकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था और मांस सप्लाई कर रहा था.
गुलाब पकड़ा गया तो कई नाम आए सामने
गौ-तस्कर गुलाब की मुठभेड के बाद हुई गिरफ्तारी के मामले में जब एसएचओ सरूरपुर खुर्द थाना अजय शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुखबिर से सूचना मिली थी और इसी आधार पर जब चैकिंग की गई तो पुलिस पर गोली चला दी. जिसमें मुठभेड़ के बाद गौ-तस्कर गुलाब को गिरफ्तार कर लिया गया. ये कई गौकशी की घटनाओं में शामिल रहा है. कई बड़ी जानकारियां भी पुलिस के हाथ लगी हैं, कौन-कौन लोग इसके साथ गौकशी में शामिल हैं उनका भी पता लगाया जा रहा है.
डॉक्टर को ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने दबोचा, रेप के आरोप में फंसा कर ऐंठ रही थी पैसे