UP News: सेना का जवान हुआ हनी ट्रैप का शिकार, पहले दोस्ती फिर शादी... अब अश्लील वीडियो बनाकर किया ये काम
Meerut Honey Trap: भारतीय सेना में जवान भूपेन्द्र रावत ने शादी डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इसके बाद भारती रावत नाम की युवती से मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए और वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी थी.
UP Honey Trap Case: उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) के रहने वाले भारतीय सेना (Indian Army) के एक जवान के हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसने का मामला सामने आया है. हनी ट्रैप का शिकार जवान हुस्न के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा बैठा. अब जवान छुट्टी लेकर इंसाफ के लिए पुलिस अधिकारियों के यहां गुहार लगा रहा है. दरअसल मेरठ के इंद्रप्रस्थ एस्टेट फेज वन के रहने वाले और लद्दाख नागा रेजीमेंट में लांसनायक भूपेन्द्र रावत (Bhupendra Rawat) ने शादी डॉट कॉम पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें देहरादून (Dehradun) की रहने वाली युवती भारती रावत ने प्रोफाइल मैच की.
इसके बाद भूपेन्द्र रावत और भारती रावत के बीच मोबाइल नंबर एक्सचेंज हुए. धीरे-धीरे बातचीत वीडियो कॉल तक आ गई, जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान सेना का जवान भारती रावत की जाल में फंस गया. भारती रावत ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और फिर ब्लैकमेल करके उससे करीब 20 लाख रुपए ऐंठ लिए. साथ ही शादी का दबाव भी बनाया. यही नहीं 2020 में दोनों की शादी भी हो गई.
सैलेरी पर 35 लाख रुपये का लोन भी लिया
अब सेना के जवान का आरोप है कि युवती ने उसकी सैलेरी पर 35 लाख रुपये का लोन ले लिया. इन रुपयों से युवती ने देहरादून में प्लॉट खरीदे. वहीं पीड़ित को सेना में शिकायत करने की धमकी देते हुए उन कागजों पर भी साइन करा लिए गए कि उसे कुछ हो जाने के बाद सारा पैसा युवती का होगा. इस पूरे मामले में पीड़ित लांसनायक ने पुलिस से शिकायत की. फिलहाल दौराला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि हनी ट्रैप के मामले लगातार सामने आते रहते हैं और इसमें फंसकर लोग अपने पैसे और प्रतिष्ठा ही जान तक गंवा दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Jaunpur Molestation Case: जौनपुर में दबंगों ने युवती से की छेड़खानी, पुलिस ने 5 को किया गिरफ्तार, एक की तालाश जारी