Meerut Encounter News: मेरठ के स्वामी पाड़ा इलाके में जल निगम की महिला कर्मचारी की हत्या और मां के घायल होने की जिस घटना को पुलिस आपसी खूनी संघर्ष मान रही थी. उस घटना को घर में पत्थर लगाने का काम करने आए मिस्त्री ने अपने दो साथियों के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी समर और अयान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं घर में की गई लूट का माल भी बरामद कर लिया है. मुख्य आरोपी उमर की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. 


दरअसल मेरठ शहर कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्वामी पाड़ा में जल निगम की कर्मचारी महिला मोना की हत्या और मां सविता को घायल कर लूट करने वाले बदमाश परतापुर इलाके में कहीं छिपे हैं. इस पर कोतवाली थाना पुलिस और एसओजी ने घेराबंदी की तो काशी रोड पर खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें पुलिस की गोली से समर घायल हो गया, उसके पैर में गोली लगी है, जबकि उसके साथी अयान को पकड़ लिया गया.


16 जून को हुई थी महिला कर्मचारी की हत्या
मेरठ के शहर कोतवाली थाना इलाके में इंजीनियर स्वर्गीय शिव स्वरूप का घर है...उनकी जगह उनकी बेटी मोना को जल निगम में मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिल गई. स्वामी पाड़ा में मुख्य हत्यारोपी उमर ने पत्थर लगाने का काम किया था. वो घर से परिचित था. 16 जून को उमर अपने दो साथियों समर और अयान के साथ स्वामी पाड़ा में सविता और मोना के घर आया था. दोनों ने शोर मचाया तो दोनों के सिर में पत्थर मारे और फिर मोना की ब्लेड से वार कर हत्या कर डाली और लूट कर फरार हो गए.


घर की पूरी जानकारी थी आरोपियों के पास
आरोपी उमर पूरे घर से वाकिफ था. वो जब पत्थर लगाने आया था तो पूरे घर की रेकी कर ली थी. जब काम करने के बाद उमर घर जाता था तो सविता सेफ में पैसे निकालने के बाद चाभी को बैड के नीचे रख देती थी. ये सब कुछ उमर देखता था. उसे ये भी यकीन हो गया था सेफ में कैश के साथ जेवर भी हैं. उमर एक तरफ पत्थर लगा रहा था तो दूसरी तरफ लूट और हत्या की योजना बना रहा था. घर में ऐसे घुल मिल गया था, जिससे किसी को शक न हो.


सीसीटीवी से पकड़े गए बदमाश
उमर 16 जून से पहले भी दो बार घर में हत्या और लूट की कोशिश कर चुका था. लेकिन हर बार घर पर कोई पड़ोसी या रिश्तेदार मिल गया. 16 जून को उमर अपने मकसद में कामयाब हो गया. घर में जब वह घुसा तो महिला सविता और उनकी बेटी मोना ने विरोध किया तो सिर पर पत्थर से वार किए. लेकिन विरोध जारी रहा. इसके बाद ब्लेड से मोना की हत्या कर दी और उसकी मां को घायल कर दिया. फिर बैड के नीचे से चाबी निकाली और सैफ खंगाली और जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने एक के बाद एक सीसीटीवी खंगाले तो तीनों उसमे कैद नजर आए और फिर पुलिस उन तक पहुंच ही गई.


उमर की तलाश में दबिश जारी
मां पर जानलेवा हमला और बेटी की हत्या करने का मुख्य हत्यारोपी उमर पुलिस की पकड़ से दूर है. टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं. मेरठ एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार समर और अयान से 9 हज़ार 550 रूपये, एक पीली धातु की चैन मय पैंडल, एक तमंचा, खोखा कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की है...जबकि दूसरे बदमाश अयान के कब्ज़े से पांच हज़ार 400 रूपये समेत बड़ी मात्रा में जेवरात बरामद किये हैं...एसपी सिटी का कहना है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड उमर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: UP News: प्रयागराज में डिरेल हुई मालगाड़ी, तीन डब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनें हुई प्रभावित