मेरठ: देर रात पेट्रोलिंग पर निकले आईजी प्रवीण कुमार, पुलिसकर्मियों को दिए अहम दिशा-निर्देश
मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने देर रात सड़कों पर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अहम दिशा-निर्देश दिए.
मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में रात में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं ये देखने के लिए आईजी ने औचक निरीक्षण किया. मेरठ रेंज के आईजी ने देर रात कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अहम दिशा-निर्देश भी दिए.
वहीं, कुछ जगहों पर खामियां मिलने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करने को कहा.
Meerut: IG Praveen Kumar went out for a night patrol to check police duty in the city
— ANI UP (@ANINewsUP) July 7, 2021
"The purpose of this is to motivate our policemen & identify the grey areas & tell that to officers. I've told the important points to concerning officers after observation," he says pic.twitter.com/BjdYQercay
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करना और बड़ी घटनाओं वाले इलाकों की पहचान कर अधिकारियों को बताना था. मैंने निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण बिंदु बताए हैं.
ये भी पढ़ें: