मेरठ. यूपी के मेरठ जिले में रात में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं ये देखने के लिए आईजी ने औचक निरीक्षण किया. मेरठ रेंज के आईजी ने देर रात कई इलाकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को अहम दिशा-निर्देश भी दिए.


वहीं, कुछ जगहों पर खामियां मिलने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करने को कहा.




इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पुलिसकर्मियों को प्रेरित करना और बड़ी घटनाओं वाले इलाकों की पहचान कर अधिकारियों को बताना था. मैंने निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण बिंदु बताए हैं.


ये भी पढ़ें:


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा, पढ़ें किसे कौन सी मिली जिम्मेदारी


Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना के सिर्फ 93 मामले, एक मार्च के बाद सबसे कम केस