Meerut Crime News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मेरठ की पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ मेरठ और लिसाड़ीगेट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लिसाड़ीगेट थाना इलाके में एक अर्धनिर्मित मकान में छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में बने अधबने पिस्टल, तमंचे मैगज़ीन और इन्हें बनाने के तमाम उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हालांकि एक आरोपी भागने में सफल रहा.
अर्धनिर्मित मकान में बन रहे थे हथियार
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि पुलिस को खबर मिली थी कि लिसाड़ीगेट के शौकीन गार्डन कॉलोनी में सुनसान जगह अर्धनिर्मित मकान में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री चल रही है, जिसके बाद एसटीएफ और थाना पुलिस की दो टीमो को लगाया गया. पुलिस की टीम ने जब इस मकान पर छापामारी की तो यहां पर भारी मात्रा में अवैध हथियार मिले. पुलिस ने मौके से सलमान और राशिद नाम के दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी बिलाल वहां से फरार होने में सफल रहा.
पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक ये लोग इस मकान में पिस्टल और तमंचे बनाने और उन्हें ठीक करने का काम करते थे. जिसके बाद इन हथियारों को ऑन डिमांड लोगों तक सप्लाई किया जाता था. ये गिरोह एक पिस्टल को 35000 रुपये में जबकि तमंचे को मात्र 2500 में बेचा करते थे. इस गिरोह में कई और लोग भी शामिल हैं. पुलिस को इनके पास से 7 पिस्टल,11 तमंचे ,मैगज़ीन सहित अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इनके फरार साथी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं आरपीएन सिंह
UP Election 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथऔर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमों पर क्या बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव