Crime News: जैसे-जैसे यूपी के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसे-वैसे ही पुलिस चुनाव में अवैध हथियारों की खपत रोकने के लिए मुस्तैद नजर आ रही है. इसी कड़ी में इंचौली पुलिस ने जंगल में चल रही अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं.


तमंचा बनाने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार


सोमवार को सीओ सदर देहात पूनम सिरोही में पत्रकारों से बात करते हुए बदमाशों के इस गिरोह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिसौला गांव स्थित पिंकल की ट्यूबवेल पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने ट्यूबवेल पर तमंचा बना रहे पिंकल पुत्र धनीराम सहित गांव के ही रहने वाले उसके साथी मौजीराम उर्फ मौजी, नेड़ू गांव निवासी सुल्तान, मुरादनगर के खिमावती गांव निवासी रिंकू और मोहित उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 315 और 12 बोर की दो मस्कट सहित भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे सहित हथियार बनाने के उपकरण और कच्चा माल बरामद किया गया है.


दिल्ली से लाते थे बदमाश कच्चा माल


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वो तमंचा बनाने के लिए कच्चा माल दिल्ली से खरीद कर लाते थे. जिसके बाद तमंचे बनाकर आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे. पुलिस के मुताबिक बदमाशों का एक साथी मोनू निवासी बिसौला फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी बदमाशों का अच्छा खासा अपराधिक इतिहास है. फिलहाल सभी बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है.


ये भी पढ़ें-


Coronavirus in UP: वृंदावन में 5 और विदेशी महिलाएं हुई कोरोना पॉजिटिव, वेरिएंट की जांच के लिए लखनऊ भेजे गए सैंपल


Bihar Politics: हाथों में पोस्टर लिए नारेबाजी करती दिखीं राबड़ी देवी, नीतीश सरकार को बताया निकम्मा, शराबबंदी को लेकर कही बड़ी बात