Meerut Crime News: मेरठ (Meerut) में पुलिस के एक उप निरीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी पिस्तौल से कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी. पुलिस ने बताया कि उप निरीक्षक इंद्रजीत सिंह (45) ने बुधवार देर रात अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार घटना के समय उप निरीक्षक सिंह की पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में थे. सिंह सहारनपुर में तैनात था और दो दिन की छुट्टी लेकर यहां आया था.


पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और आत्महत्या का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.


इंद्रजीत छुट्टी लेकर दो दिन पहले मेरठ आया था
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि इंद्रजीत छुट्टी लेकर दो दिन पहले मेरठ आया था क्योंकि उसके परिवार को एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होना था.


UP Politics: 'पंडित का मतलब विद्वान', मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया क्या था मोहन भागवत के बयान का मतलब?


इससे पहले आगरा जिले के थाना खेरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर शाम एक किशोर ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय मनोज कुशवाहा का शव उसके खेत में पेड़ पर रस्सी के सहारे लटकता मिला. मृतक के पिता केशव के अनुसार, मनोज चार भाइयों में सबसे छोटा था. थाना खेरागढ़ के निरीक्षक मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि किशोर की आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि परिजनों से पूछताछ और मामले की जांच की जा रही है.