Meerut Encounter News: मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के पास लाला मोहम्मदपुर में सोमवार देर रात पुलिस, बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दारोगा मुनेश को बदमाशों ने सीने पर गोली मार दी. बदमाश गोली मारकर फरार हो गए. वहीं दारोगा मुनेश गोली लगने के बाद वहीं गिर पड़े, काफी खून बह गया. मौके से अन्य पुलिसकर्मी फौरन घायल दारोगा मुनेश को कैलाशी अस्पताल ले गए, अस्पताल में भर्ती कराया. मुनेश की हालत काफी गंभीर बनी हुई हैं. मेरठ से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया है.


 मूलरूप से आगरा निवासी मुनेश पिछले काफी समय से मेरठ में पोस्टेड हैं. बताया जा रहा है कि मेरठ नंबर की एक कार को कुछ लोगों ने कंकरखेड़ा क्षेत्र में एसआर मंडप के बाहर से उठा लिया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में करी थी. पुलिस ने शिकायत के बाद तुरंत जीपीएस की सहायता से कार को तलाशना शुरू किया, और मुठभेड़ में दारोगा मुनेश को गोली लग गई.


मुठभेड़ में दारोगा को लगी गोली


पीड़ित की शिकायत करने पर पुलिस तुरंत एक्शन के मोड में आ गई. और तुरंत जीपीएस की सहायता से कार को तलाशना शुरू कर दिया . लोकेशन मिलने पर दारोगा मुनेश कार का पीछा करने लगे. कार का पीछा करते हुए पुलिस, बदमाशों की मुठभेड़ हुई. जिसमें बदमाशों की तरफ से हुए फायर में दारोगा मुनेश को सीने में गोली मारी गई है. पुलिस पूरे मामले में मुकदमा लिख रही है. वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए 4 टीमें लगाई गई हैं. पुलिस के अनुसार पुलिस जब बदमाशों को पकड़ने उनके पीछे लगी तो बदमाश गाड़ी को शहर के चारों तरफ दौड़ाते रहे. लगभग 10 किमी तक बदमाशों ने गाड़ी को दौड़ाया. कंकरखेड़ा से लिसाड़ी गेट गए, लिसाड़ी गेट से फिर कंकरखेड़ा आए. यहां फायरिंग हुई और गोली दारोगा मुनेश को लग गई. बदमाश फरार हो गए.


बदमाशों की ऊपर होगी उचित कार्यवाही


वहीं पूरे मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मंडप के बाहर से गाड़ी ले जाने की शिकायत मिली थी. टीम ने जीपीएस से उसका पीछा किया. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. चौकी प्रभारी को गोली लगी है उनको हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना में 3 लोगों के नाम इसमें आ रहे हैं, तीनों पर ही कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.


ये भी पढ़ें: UP News: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई थी अंगीठी, दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत