मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ जेल में कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कारागार डीआईजी लव कुमार ने निरीक्षण कर सावधानी बरतने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। वहीं, कोरोना को लेकर मास्क की हो रही कालाबाजारी को देखते हुए जेल में ही मास्क बनाने शुरू कर दिए गए हैं। इसकी जिम्मेदारी जेल में बंद कैदियों को सौंपी गई है।


वहीं,  कोरोना से बचने और उससे डरने के लिए हर बंदी को मास्क दिए जाएंगे और हर मिलने वालों के हाथों को भी सैनेटाइज कराया जा रहा है।


जेल अधीक्षक डॉ बी डी पांडेय का कहना है कि ये मास्क जेल बंदियों ने बनाए हैं और अभी 200 मास्क एक जेल में बन रहे हैं, लेकिन जल्द ही इनका प्रोडक्शन 500 पर डे हो जायेगा। डीआईजी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई जेलों में मास्क बन रहे और जल्द ही इन्हें आम जनता के लिए भी बनाया जाएगा।


यह भी पढ़ें:


Coronavirus मेरठ में कोरोना के दो संदिग्ध मरीज...जांच के लिये सैंपल दिल्ली भेजे गये

बागपत: कोरोना से बचने के लिए अनोखा उपाय, ट्रैक्टर-ट्रॉली में हुआ सामूहिक यज्ञ