Meerut Jewellery Shop Loot: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ शहर (Meerut City) के सबसे ज्यादा व्यस्ततम बेगमपुल रोड पर दिन दहाड़े दो बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान (Jewellers Shop) पर लूट पाट की. यही नहीं बेखौफ बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार भी हो गए. दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात के बाद शहर के व्यापारियों में दहशत फैल गई है. इस घटना के बाद विशेष रुप से सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा का डर सताने लगा है. शहर में इस कारोबार से जुड़े लोगों ने जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित जताई है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर मेरठ आईजी रेंज नचिकेता झा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, पुलिस फोर्स और फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने पीड़ित सर्राफा कारोबारी राजीव से पूछताछ की और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
आधे घंटे में बदमाशों ने कर दी दुकान खाली
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर के वक्त मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स पहनकर दो युवक दुकान में घुसे गए. पीड़ित सर्राफ कारोबारी को लगा कि शायद इंकम टैक्स या फिर किसी अन्य विभाग से जुड़े सरकारी अधिकारी हैं. इससे पहले की सर्राफ कारोबारी राजीव युवकों से कुछ बात करते, उससे पहले ही दोनों बदमाशों ने उनको गन पॉइंट पर ले लिया और फिर एक-एक करके सारे लॉकर खुलवाया. बाद में बदमाशों ने उनके हाथ पैर बांधकर दुकान के अंदर बने एक कमरे में बंद कर दिया. करीब आधा घंटे तक बदमाशों ने पूरी दुकान को खंगाला और दुकान में मौजूद सोने-चांदी के सारे जेवरात, सर्राफ कारोबारी का मोबाइल फोन और पर्स के पैसे लेकर फरार हो गए.
शातिर बदमाश सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए साथ
दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इतने बदमाश इतने शातिर हैं कि जाते समय दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारियों और सर्राफा करोबारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए. बताया जा रहा है कि लूट की वारदात के वक्त वहां से करीब 100 मीटर की दूरी पर बेगमपुल पुलिस चौकी पर एडीजी मेरठ जोन और आईजी सहित पुलिस के तमाम अधिकारी जुमे की नमाज को लेकर निगरानी कर रहे थे.
पुलिस ने क्या कहा?
मौके पर पहुंचे एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जानकारी देते हुए बताया कि दो लोग यहां पर आए थे, उस वक्त दुकान के मालिक अकेले ही थे. इस दौरान दुकान पर लूटपाट की गई है, अभी हमारी वादी से बातचीत हो रही है वो तहरीर दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, बल पूर्वक जिन लोगों ने लूटपाट की है, उन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए चेकिंग के आदेश दे दिए गए हैं. जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जो भी सामान चोरी हुआ है उसकी बरामदगी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी बोले- 'देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि...'