UP News: बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) ने शनिवार को देश के नागरिकों से तिरंगे की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह सिर्फ झंडा नहीं बल्कि आन, बान और शान का प्रतीक है और इससे हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ (Aazadi Ka Amrit Mahotsav) पर्व पर आयोजित तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने शनिवार को यहां पहुंचे नड्डा ने राष्‍ट्रध्‍वज के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, 'यह समर्पण का चिह्न है, राष्ट्र के निर्माण का चिह्न है.'


बाइक सवारों के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए नड्डा


पांच हजार बाइक सवारों के साथ नड्डा भी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. वह अमर जवान ज्योति भी गए और 1857 की क्रांति के नायकों का पुण्य स्मरण किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, 'मेरठ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यह मेरा सौभाग्य है, मैं ऐतिहासिक नगरी में आया हूं.'  उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा का शुभारंभ भी क्रांतिकारी भूमि से हुआ है.



UP Politics: 'तिरंगे को आगे रख अतीत के काले पन्नों को छुपा रही बीजेपी', अखिलेश यादव का बड़ा आरोप


अभियान को लेकर जन-जन में दिखा उत्साह - नड्डात


उन्होंने कहा कि यह वीर भूमि है, देश को देश प्रेम के साथ जोड़ेंगे और आज देश राष्ट्र की भावना से ओतप्रोत है. उन्‍होंने कहा कि तिरंगे में धर्म चक्र है और धर्म चक्र का मतलब है कि यह देश कानून से चलता है. जेपी नड्डा ने कार्यक्रम की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, 'आज़ादी के #AmritMahotsav के उपलक्ष्य में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी  जी के आह्वान पर #HarGharTiranga अभियान के तहत आज मेरठ में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ. इस अभियान को लेकर जन-जन में अद्भुत उत्साह है, जो राष्ट्र के प्रति प्रेम,सम्मान व देश भक्ति को दर्शाता है.'


ये भी पढ़ें -


Bijnor: महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत ने गिनाए किसानों के मुद्दे, अग्निपथ योजना पर उठाए सवाल