एक्सप्लोरर
Advertisement
Meerut News: पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की मेरठ के 'कबाड़ से जुगाड़' की सराहना, जानें क्या है यह अभियान
मेरठ के 'कबाड़ से जुगाड़' अभियान का जिक्र पीएम मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में आज किया है. पीएम मोदी से मिली इस सराहना से मेरठ नगर निगम के आयुक्त बेहद खुश हैं.
UP News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 'मन की बात' (Mann Ki Baat) रेडियो कार्यक्रम में आज मेरठ (Meerut) छाया रहा. मेरठ नगर निगम के 'कबाड़ से जुगाड़' (Kabad Se Jugad)अभियान की पीएम मोदी ने जमकर सराहना की. मेरठ नगर निगम ने शहर के कई प्रमुख चौराहों और कुछ स्थानों पर कबाड़ से जुगाड़ से सौन्दर्यकरण किया है. नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा (Amit Pal Sharma) पीएम मोदी से मिली इस सराहना को मेरठ नगर निगम (Meerut Municipal Corporation) की पूरी टीम की कामयाबी बता रहे हैं.
कबाड़ से शहर को यूं दिया जा रहा नया रूप
पूरे देश में आज एक बार फिर मेरठ छाया हुआ है और शहर का जिक्र सकारात्मक कदम के कारण हो रहा है. मेरठ को यह सराहना कबाड़ से जुगाड़ अभियान से मिल रही है. मेरठ में साइकिल के पुराने रिम से मिनी पार्क बनाया गया है. यहां कभी बदहाली रहती थी, लेकिन अब कबाड़ से जुगाड़ ने यहां की तस्वीर बदल डाली है.सर्किट हाउस के बाहर पुराने ड्रम को कलर करके उन्हें बड़े गमले का रूप दिया गया है. पास में ही जेसीबी के पुराने टायरों से डिस्प्ले वॉल बनाई गई है जो यहां का सेल्फी प्वाइंट बन गया है. इसी के साथ ही सर्किट हाउस के चौराहे पर लाइट ट्री लगा गया है जो रिक्शे के पाइप, फ्री व्हील, चेन और आयरन स्क्रैप से बनाया गया है. कम लागत में सौन्दर्यीकरण की बात पीएम मोदी को भा गई और उन्होंने मन की बात में कबाड़ से जुगाड़ को खूब सराहा.
UP News: गाजीपुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पेश की मिसाल, स्कूल का गंदा शौचालय देख खुद ही करने लगे सफाई
पीएम मोदी से मिली सराहना पर बोले नगर आयुक्त
नगर आयुक्त डॉ. अमित पाल शर्मा ने कहा, 'मेरठ नगर निगम के लिए यह बड़े गौरव की बात है. पीएम मोदी का मेरठ में कबाड़ से जुगाड़ अभियान की सराहना करना नगर निगम का न केवल उत्साह बढ़ाएगा बल्कि औरों के लिए भी प्रेरणा का काम करेगी.' नगर आयुक्त ने खुद कबाड़ से जुगाड़ अभियान की कमान संभाली और इसके तहत बनाए गए इन प्वाइंट्स का लगातार निरीक्षण करते रहे. उन्होंने पीएम मोदी से मिली सराहना पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने मेरठ नगर निगम टीम को इस कामयाबी पर बधाई दी और कहा कि पीएम मोदी की सराहना से हमारा उत्साह और बढ़ेगा.'
ये भी पढ़ें -
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion