Meerut News: मेरठ की काशीराम कॉलोनी में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और एक पक्ष के दबंग युवक ने ताबड़तोड़ और फायरिंग कर दी जिसमें दो लोग घायल हो गए. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि एक पक्ष के दबंग लोग पैसों की वसूली कर रहे थे. वसूली नहीं देने पर पहले दबंगों ने किराना व्यापारी के परिवार पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर किराना व्यापारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
क्या था मामला
इसमें पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला दो संप्रदायों का होने के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. काशीराम कॉलोनी में रामनिवास गुप्ता का परिवार रहता है. रामनिवास गुप्ता किराना की दुकान करते हैं. आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाला रेहान अपराधिक प्रवृत्ति का है. रेहान रामनिवास गुप्ता से वसूली की मांग कर रहा था. विरोध करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर रामनिवास गुप्ता के परिवार पर पथराव कर दिया.
एक गिरफ्तार
पीड़ित ने जब मामले की शिकायत पुलिस चौकी पर किया तो पुलिस पहुंची और बिना कार्रवाई किए वापस लौट गई. पुलिस में शिकायत करने से नाराज रेहान दोबारा अपने साथियों के साथ हथियार से लैस होकर रामनिवास गुप्ता के घर पहुंचा और फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक आरोपी दबंग सीधे फायर झोंक रहा है. इस मामले में एसपी देहात केशव मिश्र का कहना है कि एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायलों को मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: सपा पर आतंकी के परिवार संग रिश्ते का आरोप, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- 'अखिलेश को नाक रगड़ कर...'