Meerut News: मेरठ में दलित किशोरी से गैंगरेप की घटना सामने आई है. गैंगरेप का आरोप दूसरे संप्रदाय के चार से ज्यादा युवकों पर लगा है. हिंदू संगठनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया है और इस मामले में सख्त कार्यवाही ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दे डाली है.


दरअसल पूरा मामला मेरठ के फलावदा थाना इलाके के एक गांव का है. यहां रहने वाली दलित किशोरी 29 अगस्त को शौच के लिए गई थी, तभी गांव के ही रहने वाले समीर, राजा और समीर ने अपने साथियों के साथ किशोरी का अपहरण कर लिया और बारी बारी से उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. किशोरी 30 अगस्त को बदहवास हालत में गांव से कई किलोमीटर दूर किसी दूसरे गांव में मिली. किशोरी की हालात देखकर परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन निकल गई, किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया और इस घटना से कोहराम मच गया.


हिंदू संगठनों ने किया थाने में हंगामा
दलित किशोरी से गैंगरेप की वारदात ने सनसनी फैला दी है. गैंगरेप करने वाले सभी दूसरे संप्रदाय के युवक हैं इसका पता चलते ही हिंदू संगठनों ने फलावदा थाने में हंगामा किया और पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया. हिंदू संगठनों के बड़े आंदोलन की चेतावनी दे डाली है. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी ने चेतावनी दे डाली है कि यदि जल्द सख्त एक्शन ना हुआ और सभी आरोपी गिरफ्तार ना हुए तो फिर बड़ा आंदोलन करेंगे. उन्होंने सवा खड़ा किया कि पुलिस क्यों बैकफुट पर है.


मुख्य आरोपी समीर गिरफ्तार
मामला चूंकि दलित किशोरी से गैंगरेप का है तो पुलिस ने भी मुकदमा कायम करने में देर नहीं लगाई. परिजनों ने गांव के ही रहने वाले समीर पुत्र सलीम, राजा पुत्र सलीम और समीर पुत्र अज्ञात के साथ साथ अन्य के खिलाफ फलावदा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. एसएचओ फलावदा राजेश कंबोज का कहना है कि पुलिस ने गैंगरेप के मुख्य आरोपी समीर को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. किशोरी के 161 के बयान करा लिए गए हैं जबकि 164 के बयान कराने की तैयारी है.


ये भी पढ़ें: Bahraich में आदमखोर भेड़ियों के ताबड़तोड़ हमलों से हड़कंप, ढाई साल की बच्ची की मौत, दो घायल