मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में बीते दिनों बस में हुई सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस महकमा और रोडवेज नींद से जाग गया है. अब यूपी रोडवेज से अनुबंधित बसों के हर ड्राइवर और परिचालक की बीच-बीच में जांच की जाएगी. मंगलवार को मेरठ पुलिस और रोडवेज की टीम ने भैंसाली अड्डे पर चेकिंग की और कई ड्राइवर और परिचालक के कागजात जांचे. साथ ही चालक और परिचालक को सख्त हिदायत भी दी गई.


पुलिस की रहेगी नजर
एएसपी कैंट ईरज राजा का कहना है कि बीते दिनों बस में एक घटना हई थी. इसी को देखते हुए रोडवेज से अनुबंधित बसों की चेकिंग की गई. संविदा वाली बस, प्राइवेट बसों के ड्राइवर और परिचालक की जांच की गई. एएसपी ने बताया कि पुलिस के पास हर ड्राइवर और परिचालक की लिस्ट भी उपलब्ध रहेगी. यही नहीं जो चालक गाड़ी चला रहा है उनका सत्यापन हुआ है या नहीं इसकी जांच की जाएगी.


ड्राइविंग लाइसेंस की मूलप्रति रखनी होगी
वहीं, रोडवेज के रीजनल मैनेजर राजेश कुमार का कहना है कि हर गाड़ी के ड्राइवर और परिचालक का लाइसेंस निरंतर चेक किया जाएगा. जो भी बस, बस अड्डे पर आएगी वो पूछताछ काउंटर पर जाकर अपनी गाड़ी के आने और जाने का समय नोट कराएगा. हर ड्राइवर को अपना ड्राइविंग लाइसेंस की मूलप्रति रखनी होगी.


बस में हुई थी वारदात
गौरतलब है कि बीते दिनों एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ बस में वारदात हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस ड्राइवर और परिचालक को गिरफ्तार किया था. ये बस रोडवेज से अनुबंधित थी.


यह भी पढ़ें:



UP: हाथरस दुष्कर्म मामले में आईजी का चौंकाने वाला बयान, कहा- पीड़िता के साथ नहीं हुआ रेप


UP Assembly By-elections: विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का एलान, 3 नवंबर को वोटिंग, 10 को आएंगे नतीजे