Meerut News: मेरठ में इलाज के अभाव में तड़पता रहा मरीज, डॉक्टर्स फरमाते रहे आराम
UP News: मेरठ में एक मरीज जमीन पर तड़पता रहा लेकिन डॉक्टर्स आराम फरमाते रहे. इसका वीडियो वायरल होने पर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सीएमओ ने इसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है.
Meerut News: मेरठ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स संवेदनहीन बने हैं.मेडिकल के इमरजेंसी रुम खून से लथपथ मरीज जमीन पर पड़ा तड़पता रहा और डॉक्टर्स आराम फरमाते रहे. किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है.मेरठ मेडिकल कॉलेज प्रशासन और डॉक्टर्स की इस संवेदनहीनता को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.
दरअसल, मेरठ मेडिकल कॉलेज में जमीन पर तड़प रहे मरीज का नाम सूरज है.उसके सिर और मुंह से खूब खून बह रहा है.वो जमीन पर तड़पता रहा और उठने की स्थिति में नहीं है. लेकिन मेरठ मेडिकल कॉलेज के स्टाफ का दिल नहीं पसीजा.न वार्ड बॉय और न इमरजेंसी के डॉक्टर्स ने अपनी जिम्मेदारी समझी.पास ही खड़े शख्स ने मरीज की तड़प मोबाइल फोन में कैद कर ली और वायरल कर दी. वीडियो वायरल हुई तो डॉक्टर्स की नींद टूटी और मरीज को इलाज दिया गया.
सीएमओ ने बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
मेरठ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स की संवेदनहीनता की तस्वीर जैसे जैसे वायरल हुई. वैसे ही स्वास्थ्य विभाग नींद से जाग गया.मेरठ के सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन का कहना है कि मरीज सूरज को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था और जब इलाज चल रहा था तो मरीज बेड से उतरकर भागा था और गिर गया.फिलहाल मरीज का इलाज चल रहा है.इस मामले में उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है और जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है.
कब रुकेगी स्वास्थ्य सिस्टम की लापरवाही
मेरठ मेडिकल कॉलेज में मरीज के तड़पने का ये कोई पहला मामला नहीं है.कभी मरीज से व्यवहार ठीक नहीं किया जाता तो कभी मरीज को इलाज ही नहीं मिलता.मरीज इतने बड़े मेडिकल कॉलेज में मारे मारे फिरते हैं और अक्सर हंगामे होते रहते हैं, लेकिन कोई सख्त एक्शन न होने की वजह से मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है और मरीजों को तमाम दिक्कतें उठानी पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें: नुसरत अंसारी के पर्चा दाखिले पर पारसनाथ राय बोले- अफजाल अंसारी का दोष नहीं क्योंकि...