Meerut News: शर्मनाक! लॉ स्टूडेंट ने की युवती से हैवानियत, Video वायरल करने की धमकी देकर किया पीड़िता की मां से भी रेप
Meerut Rape Case: युवती ने आरोप लगाया है कि सलीम नाम का शख्स एक होटल में ले गया और रेप किया. फिर उसने युवती की अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा.
Meerut Rape Case News: मेरठ में एलएलबी के छात्र ने पहले युवती से रेप किया और फिर उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा. युवती की वीडियो डिलीट करने का झांसा देकर मां को होटल में बुला लिया और फिर उससे भी रेप कर वीडियो बना ली. ब्लैकमेलिंग से तंग आकार पीड़ित मां और बेटी ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. मामले को सुनकर पुलिस भी सन रह गई.
मामला मेरठ शहर कोतवाली इलाके का है. यहां रहने वाली युवती की गोला कुआं के रहने वाले एलएलबी के छात्र सलीम अंसारी से दोस्ती हो गई. युवती ने आरोप लगाया कि सलीम अंसारी उसे फुटबॉल चौक के पास एचके बिल्डिंग में एक होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया.
युवती से रेप के बाद पीड़िता की मां को हटल बुलाया
युवती से रेप करने के बाद सलीम ने युवती की अश्लील वीडियो बना ली और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. युवती ने ये बात अपनी मां को बताई तो मां ने सलीम को फोन किया तो उसने पीड़ित युवती की मां को होटल में बुलाया और वीडियो डिलीट करने की बात कही. आरोप है कि सलीम ने युवती की मां के साथ भी रेप कर उसकी भी वीडियो बना ली और दोनों को ब्लैकमेल करने लगा.
मां और बेटी से रेप कर उनकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले सलीम अंसारी की हिम्मत और बढ़ गई. मां बेटी को डर सताने लगा. आरोप है कि सलीम दोनों को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. परेशान मां बेटी शहर कोतवाली थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने आरोपी सलीम को लोहियानगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.
सलीम के मोबाइल से कई अश्लील वीडियो बरामद
सलीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल फोन से कई अश्लील वीडियो भी बरामद की है. चूंकि इस मुकदमे में आईटी एक्ट बढ़ गया है, जिसके चलते इसकी विवेचना लोहियानगर थाने में स्थानांतरित कर दी गई है. सीओ कोतवाली आशुतोष सिंह का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.