Meerut News: मेरठ के किठौर क्षेत्र के जंगल में तेंदुए का शावक मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने शावक मिलने की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. टीम ने शावक को जांच के लिए भेजा है. वहीं वन विभाग की टीम फिलहाल शावक की मां की तलाश में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता है कि शावक को उसकी मां से जल्द से जल्द मिलाया जाए.
जानें क्या कहते हैं ग्रामीण?
कहा जाता है कि अगर शावक गुम हो जाता है तो मादा तेंदुआ खूंखार हो जाती है और आबादी क्षेत्र के लिए भी खतरा हो जाता है. रत्नवीर ग्रामीण का कहना है कि हम खेत में गन्ने छील रहे थे तो हमने देखा की दो बच्चे थे, जब आवाज हुई तो हम डर गए, हमने देखा तो उसमें तेंदुए के बच्चे थे, बच्चा हमारे बेहद करीब था और हम लोग 6-7 लोग थे तो वो मादा तेंदुआ वहां से भाग गई, हम उस बच्चे को अपने साथ गांव में ले आए क्योंकि जब रोज ये हो रहा है कि तेंदुआ दिखाई दे रहा है.
बच्चे को वन विभाग सुपुर्द कर दिया गया उन्होंने आश्वासन दिया कि हम पिंजरे लगाएंगे लेकिन उन्होंने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की. प्राप्त सूचना के अनुसार किठौर के भगवानपुर बांगर के जंगल में किसान गन्ने की छिलाई कर रहे थे इसी दौरान जंगल में उन्हें शावक दिखाई दिया. शावक को देखते ही हड़कंप मच गया. तुरंत ही वन विभाग को इसकी सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शावक को उचित देखरेख में रखा गया इसके बाद वन विभाग की टीम शावक की मां की तलाश में जुट गई. वन विभाग का कहना है कि वो शावक को शावक की मां से मिलाने का प्रयास कर रहे हैं इसके लिए वन विभाग की कई टीम को लगाया गया है.
डीएफओ ने बताया कि शावक अगर मां से जुदा हो जाता है तो उसकी मां खूंखार हो जाती है जिसके लिए वन विभाग की टीम जल्द से जल्द मादा तेंदुआ से उसके शावक को मिलाने के प्रयास में जुटी है. शावक के बारे में बताया गया है कि वो नर है और लगभग 3 से 4 सप्ताह की उम्र का है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: बांदा पहुंचे जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया बड़ा बयान