UP News: मेरठ (Meerut) के लिसाड़ी रोड पर रविवार को दिनदहाड़े युवक साजिद की सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या करने वाले मृतक के तीन सगे चाचा बताए जाते हैं. ये सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. वहीं गुस्साए परिजनों ने लिसाड़ी गेट चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है मामला?
दरअसल, लिसाड़ीगेट क्षेत्र के घंटे वाली गली रहने वाले साजिद का कल रात में अपने चाचा नौशाद, जावेद और शहजाद से झगड़ा हो गया था. हालांकि तब लिसाड़ी गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत भी की गई थी. लेकिन देर रात समझौता हो गया था. बताया जा रहा है कि मृतक का अपने चाचाओं से प्रोपर्टी को लेकर विवाद था. आज साजिद लिसाड़ी रोड पर मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौट रहा था. तभी उसके चाचाओं ने उसे बीच सड़क पर घेर लिया, उसके साथ मारपीट की और उसपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से कई वार किए गए, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए.
UP Politics: 'सपा उनके साथ, जमानत के लिए करेंगे प्रयास', आजम खान को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान
किसी ने नहीं किया विरोध
ये पूरी वारदात बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पता लगने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मौके पर ब्रह्मपुरी और लिसाड़ी गेट पुलिस ने घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन खास बात ये है की बाजार में सरेआम इस जघन्य घटना को अंजाम दिया गया. कोई भी हत्यारों को रोकने का साहस नहीं जुटा पाया. चोरी छुपे कुछ लोगों ने वीडियो जरूर मोबाइल में कैद किया लेकिन घटना का विरोध किसी ने नहीं किया.
क्या बोले एसपी?
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये साजिद नाम के व्यक्ति हैं. इनके ऊपर उनके निकटतम रिश्तेदारों ने हमला किया है. बताया जा रहा है कि किसी जमीन के टुकड़े को लेकर इनके बीच कुछ विवाद है. जिन तीनों व्यक्तियों के बारे में सूचना आ रही है वो तीनों रिश्ते में इनके चाचा लगते हैं. उनके द्वारा इनको मारा गया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि इनके शरीर पर बेरहमी से कई वार किए गए हैं. तुरंत ही इनको वहां से लेकर गए थे लेकिन दुर्भाग्यवश इनकी मृत्यु हो गयी. जनता ने बॉडी को कहीं लाकर रखने का भी प्रयास किया गया, लेकिन उनको तुरंत ही समझा बुझाकर के मोर्चरी भिजवाया गया है. हमारी टीमें निकली हुई हैं, तीनों व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे.
ये भी पढ़ें-