Meerut Lok Sabha Election Result 2024: मेरठ लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, अरुण गोविल और सुनीता वर्मा के बीच है टक्कर
Meerut Lok Sabha Election Result 2024: मेरठ सीट पश्चिमी यूपी की चर्चित सीट में गिनी जाती है. इस सीट पर साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को हराया था.
![Meerut Lok Sabha Election Result 2024: मेरठ लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, अरुण गोविल और सुनीता वर्मा के बीच है टक्कर Meerut Lok Sabha Election Result 2024 Who Win Meerut Seat Result BJP Arun Govil Sunita Verma SP Meerut Lok Sabha Election Result 2024: मेरठ लोकसभा सीट पर कड़ा मुकाबला, अरुण गोविल और सुनीता वर्मा के बीच है टक्कर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/03/86289a2f4b5b72dae75e8e040a10fbd31717411155787487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट आज मंगलवार (4 जून को) जारी हो रहे हैं. इसी क्रम में यूपी की हॉट सीट मेरठ पर भी मतगणना होगी.इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं इस सीट पर बसपा उम्मीदवार देवव्रत कुमार त्यागी भी चुनावी मैदान में थे.
क्या था साल 2019 का रिजल्ट
मेरठ सीट पश्चिमी यूपी की चर्चित सीट में गिनी जाती है. इस सीट पर साल 2019 में बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी, उन्होंने बसपा के हाजी याकूब कुरैशी को हराया था. राजेंद्र अग्रवाल ने 2009 और 2014 के चुनाव में भी मेरठ सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी.
Moradabad News: मुरादाबाद में सपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस केस दर्ज कर जांच जुटी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)