Meerut Lok Sabha Seat: 'एक बार मुझे सांसद के रूप में चुन लें, फिर मैं समस्याओं का पता लगाऊंगा'- BJP उम्मीदवार अरुण गोविल
UP Lok Sabha Election 2024: अरुण गोविल 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद अब बीजेपी ने उन्हें मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. अरुण गोविल बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा हैं.
Meerut Lok Sabha Seat: उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. इस से बीजेपी ने रामायण में भगवान राम भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. अरुण गोविल भी चुनाव मैदान में कूद गए हैं और लगातार चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इस बीच अरुण गोविल का एक बयान सामने आया है जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि एक बार सांसद बना दो फिर वो देखेंगे की यहां की समस्याएं क्या-क्या हैं.
मेरठ लोकसभा सीट की समस्याओं को लेकर अरुण गोविल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, हमें एक बार ये पता करना होगा कि यहां क्या-क्या समस्याएं हैं.. अभी पहले ये है कि हम चुनाव लड़ लें.. एक बार आप मुझे इस क्षेत्र के सांसद के रूप में चुन लें, फिर मैं इस क्षेत्र में क्या-क्या काम है..क्या-क्या समस्याएं हैं...उसके अनुसार काम किया जाएगा."
चुनाव प्रचार में जुटे अरुण गोविल
अरुण गोविल 2021 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. जिसके बाद अब बीजेपी ने उन्हें मेरठ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. अरुण गोविल बीजेपी का लोकप्रिय चेहरा हैं, आज भी बड़ी संख्या में लोग उन्हें भगवान राम की भूमिका निभाने के तौर पर पहचानते हैं तो कई ऐसे लोग भी है जो उन्हें राम की तरह ही मानते हैं.
अरुण गोविल को मैदान में उतार बीजेपी इस क्षेत्र में राममय माहौल बनाने की कोशिश में हैं तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने इस सीट से पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को टिकट दिया है. अरुण गोविल के सामने प्रत्याशी उतारते समय सपा काफी कन्फ्यूज भी दिखाई दी. सपा ने यहां से तीन बार उम्मीदवार बदले.
अखिलेश यादव ने मेरठ सीट से पहले एडवोकेट भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था, जिसके बाद उनका टिकट काटकर अतुल प्रधान को प्रत्याशी बनाया और आखिरी वक्त में उनका भी टिकट काट दिया और तीसरी बात सुनीता वर्मा को टिकट दिया है. मेरठ सीट पर अब अरुण गोविल और सुनीता वर्मा के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.