Meerut News: मेरठ-लखनऊ के लिए कल शनिवार (31 अगस्त) से वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो जाएगा. पीएम नरेन्द्र मोदी कल दोपहर 12 बजे के बाद इसका शुभारंभ करेंगे. इस शुभारंभ को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मेरठ के सिटी स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं बस अब उस पल का इंतजार है जब इसका शुभारंभ होगा. साढ़े 12 बजे वंदे भारत रवाना हो जाएगी.


लाइव देखा जाएगा वर्चुअल उद्घाटन 


पीएम मोदी मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इसके लाइव टेलीकास्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एचडी कैमरे लगाए गए हैं और बड़ी बड़ी स्क्रीन लगाई गई और फ्रीक्वेंसी भी मैच कर ली गईं हैं. इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के लिए दिल्ली से रेलवे के कई अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं. स्टेशन पर कई जगह कैमरे और बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं. स्टेशन में शुरू में और आखिर में बड़ी स्क्रीन पर भी लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकेगा.




दुल्हन की तरह सजाया गया स्टेशन


मेरठ के सिटी स्टेशन पर बड़ी स्टेज भी बनाई गई है. इसी के साथ ही रंग-बिरंगे पर्दों से भी पूरे स्टेशन को मानों दुल्हन की तरह सजाया गया है. लोगों के बैठने के लिए मंच के सामने कई हजार कुर्सिंया और सोफे भी बिछाए गए हैं. फूल मालाओं से भी स्टेशन को कुछ एरिया कवर किया गया है. वीवीआईपी के बैठने के अलग इंतजाम किए गए हैं. कई-कई बार सिटी स्टेशन की सफाई भी की जा रही है और कल सुबह 11 बजे से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. रात में भी तैयारियां चल रहीं हैं.




हजारों की संख्या में लोग बनेंगे इस शुभारंभ का गवाह


वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन का कल हजारों लोग गवाह बनेंगे. तमाम वीवीआईपी भी इस शुभारंभ की शुभ घड़ी के साक्षी बनेंगे और मेरठ के हजारों लोग भी इस शुभारंभ कार्यक्रम के चश्मदीद बनेंगे. सभी को इस पल का बेसब्री से इंतजार है.  


राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत की ये खास अपील 


बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए काफी प्रयास किए. न जाने कितनी चिट्ठियां भी लिखीं और आखिरकार उनके प्रयास सफल रहे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल से शुक्रिया कि उनकी बात पर मेरठ से लखनऊ के लिए वंदे भारत चलाने का फैसला लिया गया. उन्होंने मेरठ के लोगों से भी अपील की है, बड़ी संख्या में सिटी स्टेशन पहुंच जाएं और इस बड़े पल के साक्षी बनें. वंदे भारत एक्सप्रेस से मेरठ से लखनऊ तक का सफर और भी आसान हो जाएगा.


तांडव वेब सीरीज के मेकर्स को बड़ी राहत, यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दी ये अहम जानकारी