Meerut Lucknow Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ को लखनऊ से जोड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम को ‘वीडियो कॉन्फ्रेंस’ के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए दक्षिणी राज्यों का तेजी से विकास महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए बजटीय आवंटन में वृद्धि से दक्षिणी राज्यों में रेल परिवहन मजबूत हुआ है. मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन यात्रियों को दोनों शहरों के बीच मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे पहले पहुंचाएगी.
वंदेभारत के उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया भी दी. उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया’ एवं 'आत्मनिर्भर भारत' के स्वप्नद्रष्टा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन में देश की आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक विकास-यात्रा सतत जारी है. इस यात्रा को और गति देते हुए प्रधानमंत्री जी ने आज देश वासियों को 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात दी है. प्रधानमंत्री जी ने मेरठ-लखनऊ सहित मदुरै-बेंगलुरु, चेन्नई-नागरकोइल के मध्य अत्याधुनिक-विश्वस्तरीय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया है. बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देते इस उपहार के लिए आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी.
अरुण गोविल ने क्या कहा?
मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा, 'आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है. इसका स्वागत हुआ है. इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी. मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा.'
इस दौरान मेरठ रेलवे स्टेशन पर बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपई, सांसद अरुण गोविल, राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री दिनेश खटीक, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलए अमित अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे.