मेरठ: आज भी ईमानदारी लोगों में जिंदा है, इसकी मिसाल मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में देखने को मिली. यहां 8 हजार की नौकरी करने वाले एक शख्स ने लाखों की ज्वेलरी और 12 लाख नगद मिलने के बाद पुलिस को सौंप दिया और इस घटना के बारे में जिसने भी सुना वो दंग रह गया.
बैग छोड़कर भाग गया चोर
मेरठ सदर के रहने वाले प्रशांत वर्मा बीती रात अपने घर में सो रहे थे, तभी लगभग रात लगभग 1 बजे उन्हें छत पर कुछ आहट सुनाई दी. आहट सुनने के बाद प्रशांत घर का गेट खोलकर छत की तरफ जाने लगे. इसी दौरान प्रशांत की आहट सुनकर छत पर मौजूद शख्स दो बैग वहीं छोड़कर भाग गया. रात काफी थी इसलिए उन्हें कुछ नहीं दिखा उसके बाद वो नीचे चले गए. सुबह होते ही एक बार फिर प्रशांत छत पर गए और नजारा देखकर हैरान रह गए.
पुलिस को दी सूचना
सुबह जब प्रशांत वर्मा छत पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर दो बैग पड़े हुए हैं. उन्होंने जब बैग को खोलकर देखा तो उसमें कीमती जेवरात और भारी मात्रा में नगदी थी. जिसके बाद प्रशांत ने बगैर देर किए पुलिस को सूचना दी कि उनकी छत पर दो बैग मिले हैं जिसमें काफी ज्यादा सोने, हीरे और चांदी के जेवरात हैं साथ ही नगदी भी है.
पास ही हुई थी चोरी
मौके पर पहुंची पुलिस ने छत पर मौजूद दोनों बैगों को अपने कब्जे में लिया और जब खोलकर देखा तो पता चला कि देर रात बगल में जो चोरी हुई थी ये वही सारा माल इस बैग में मौजूद है, जिसे चोर छोड़कर भाग गया. पुलिस ने बताया की देर रात गद्दा व्यापारी पवन सिंघल के घर से उनका नौकर चोरी कर छत के रास्ते भाग गया था लेकिन प्रशांत को आता देख डर गया और जेवर, नगदी से भरा बैग फेंककर भाग गया.
बैग में मिला चोरी का सामान
पुलिस ने बैग में रखे पैसों को गिना तो 12 लाख रुपये निकले साथ ही भारी मात्रा में सोने और हीरे के जेवरात भी मिले. जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित से संपर्क कर सारा सामान दिखाया और पीड़ित ने कहा की ये सबकुछ उनका ही है. पुलिस ने प्रशांत को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगों में ईमानदारी अभी भी जिंदा है.
यह भी पढ़ें: