Meerut News: मेरठ (Meerut) में एक घटना ऐसी हुई कि जो भी सुन रहा उसकी रूह कांप रही है. दरअसल, यहां एक पति ने पत्नी और 2 साल की बेटी के कत्ल को एक एक करके अंजाम दिया लेकिन दोनों ही बार उसके हाथ नही कांपे. आशीष नाम के शख्स ने पहले पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ डंडे से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर डाली, फिर बेटी नव्या का गला दबाकर मार डाला. इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आशीष ने बड़ी ही चालाकी से पुलिस को सूचना दी कि मेरी पत्नी और बेटी गंगनहर में फिसलकर डूब गई हैं.
दरअसल, यह मामला 12 मार्च को रोहटा थाना इलाके की गंगनहर का है. पहले आरोपी आशीष में बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं और पुजारी ने बेटे की प्राप्ति के लिए सुबह गंगनहर में पूजा करने और गंगा में कुछ प्रवाहित करने को कहा था. इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों नहर में समा गई. इसके बाद पुलिस को 2 साल की बेटी नव्या का शव तो मिल गया, लेकिन उसकी मां ज्योति का शव नहीं मिला.
पूरे मामले का ऐसा हुआ खुलासा
जब पुलिस ने बच्ची के शव को दफना दिया और ज्योति के शव की तलाश शुरू की गई तो हिंडन में उसका भी शव मिल गया. ज्योति के शव के पोस्टमार्टम से पुलिस हादसे की बजाय कत्ल की कहानी के रास्ते पर चलने लगी. ज्योति के सिर और शरीर पर चोट के निशान आए और बेटी नव्या का शव कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया तो गला दबाने की पुष्टि हो गई.
अब पुलिस ने आशीष से सख्ती से पूछताछ की तो आशीष टूट गया और कत्ल करने की कहानी बताई. उसने महिला से अवैध संबंध और बेटे की चाह में ज्योति के रोड़ा अटकाने की बात बता डाली. पुलिस ने आशीष को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है और अपने पीछे रोती बिलखती दो मासूम बेटियां छोड़ गया है, लेकिन इन बेटियों की जुबां हमेशा आशीष को पिता कहते कापेंगी क्योंकि उनकी मां और बहन का कातिल अपना ही है.
यह भी पढ़ें:-
UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के लिए BJP का बड़ा दांव, मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बताया पूरा प्लान