मेरठः पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा युवक, आने से मना किया तो खुद को लगा ली आग
मेरठ में अपनी पत्नी को लेने पहुंचे युवक ने खुद को आग लगा ली. उसकी पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया था.
मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में ससुराल पहुंचे एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक वह ससुराल अपनी पत्नी को लेने पहुंचा था. लेकिन जब उसकी पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया तो युवक ने आग लगा ली. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
मेरठ पुलिस की मानें तो युवक साहिल खरखोदा थाना क्षेत्र के जाहिदपुर गांव का रहने वाला है. उसकी शादी लॉकडाउन के दौरान लिसाड़ी गेट की रहने वाली शाहिस्ता नाम की युवती से हुई थी. शाहिस्ता ने शादी के कुछ दिन बाद ही आरोप लगाया कि साहिल उसे मारता, पीटता है और दहेज की डिमांड करता है. जिसके बाद परिजन शाहिस्ता को मायके ले आये और दहेज उत्पीड़न की शिकायत पुलिस में कर दी थी.
पत्नी ने किया मना हालांकि कल शाहिस्ता को समझाने और घर वापस चलने के लिए साहिल अपनी ससुराल पहुंचा. जब शाहिस्ता ने जाने से मना कर दिया और पुलिस से शिकायत वापस लेने से भी मना कर दिया तो साहिल ने खुद को आग लगा ली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने साहिल को अस्पताल में भर्ती करा पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
युवक की हालत गंभीर पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है, जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल युवक की हालत काफी गंभीर है. उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- त्योहारों पर हो सुरक्षा और बचाव के पुख्ता इंतजाम
मेरठः सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, सीसीटीवी में खुलासा, ईंटों से हुआ था हमला