मेरठ: मेरठ के हस्तिनापुर स्थित गणेशपुर में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने अपनी पत्नी को गोली मार दी. पत्नी ने पति को पान मसाला खाने से रोका था. इसके बाद गुस्साए युवक ने तमंचा निकाला और पत्नी को गोली मार दी. फिलहाल, आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवती को पहले कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
दरअसल, गणेशपुर निवासी लोकेश पुत्र नेत्रपाल की शादी मेरठ के लालसिंह नगर निवासी रणवीर सिंह की बेटी काजल से लगभग 6 माह पूर्व हुई थी. विवाहिता के परिजनों के अनुसार दोनों हंसी खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे. अचानक गोली मारने की घटना का उन्हें पता लगा तो वह अचंभित रह गए कि आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ ?. वहीं ग्रामीणों के अनुसार गृह क्लेश और पान मसाला खाना इस व्यक्ति को इतना नागवार गुजरा कि उसने तमंचा निकाला और पत्नी पर ही फायर कर दिया.
पीड़ित युवती के पिता रणवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने गंभीर रूप से घायल अपनी बेटी को मेरठ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ेंः
मेरठः दोस्ती, प्यार का झांसा और फिर 3 महीनों तक मारपीट, पढ़िए जुल्म की कहानी
आगरा से भी है रिया चक्रवर्ती का गहरा नाता, जानिए कब थी रिया 'मोहब्बत के शहर' में