Meerut News: छप गए शादी के कार्ड, दुल्हन भी थी तैयार, फिर जाति जानते ही मैरेज हॉल वालों ने रद्द कर दी बुकिंग?
Meerut Marriage News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़की की शादी को महज दो दिन रह गए हैं लेकिन उसके परिवार को फोन करके मैरिज हॉल वालों ने ऐसी बात कही अब शादी के आयोजन में मुश्किल खड़ी हो गई है.
Meeurt Crime News: मेरठ (Meerut) में छुआछूत का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां यह पता चलने पर कि लड़की वाले वाल्मिकी समाज (Valmiki Community) से हैं मैरिज हॉल वालों ने शादी के लिए मंडप की बुकिंग कैंसल कर दी. वहीं, पीड़ित परिवार ने मामले में केस दर्ज कराया है और उनका कहना है कि शादी वे उसी मंडप पर कराएंगे.पीड़ित परिवार अपनी गुहार लेकर एसएसपी के ऑफिस पहुंचा.
बता दें कि 9 अप्रैल को जयदीप की बहन पिंकी की शादी होनी है. शादी के कार्यक्रम के लिए जयदीप ने मेरठ के हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस विवाह मंडप बुक कराया था जिसके लिए उसने 10,000 रुपये एडवांस भी दिए थे. आरोप है कि बुधवार शाम को जयदीप पर गोल्डन फार्म हाउस के मैनेजर रईस का फोन आया और उसने वाल्मीकि जाति होने का हवाला देते हुए बुकिंग कैंसिल कर दी और दूसरी जगह व्यवस्था करने के लिए कहा. जिसको सुनकर जयदीप के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उसका कहना है कि दो दिन के अंदर वह दूसरे मंडप की कहां से व्यवस्था करेगा. जिसके बाद उसने इस मामले को अपने समाज के सामने रखा और गुरुवार को काफी लोग इकट्ठा होकर मेरठ के एसएसपी ऑफिस पर पहुंचे और मंडप के संचालकों पर कार्रवाई करने और उसी मंडप में शादी कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में अब हिंदू संगठन की भी एंट्री हो गई है. हिंदूवादी नेता सचिन सरोही का कहना है कि शादी निश्चित तारीख में उसी जगह पर होगी प्रशासन इसकी व्यवस्था करे कि शादी में कोई खलल न डाले.
एसएसपी ने केस दर्ज करने को लेकर दी जानकारी
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि खरखौदा थाना क्षेत्र में अल्लीपुर गांव के जयदीप हैं. उन्होंने अपनी बहन की शादी के लिए 9 तारीख को लेकर गेस्ट हाऊस बुक कराया था. बाद में उनकी गेस्ट हाउस के प्रबंधक से फोन पर बातचीत हुई. उसमें किसी कारण से बुकिंग कैंसिल कर करते हुए मैरिज हॉल वाले ने गाली-गलौज किया. उन्हें कहा गया कि वे अनुसूचित जाति से हैं. उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Balrampur Accident: बलरामपुर में दर्दनाक सड़क हादसा! अज्ञात वाहन से टकराई कार, 6 लोगों की मौत