मेरठ मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज का शव ही बदल दिया, डीएम ने दिये जांच के आदेश
मेरठ मेडिकल कॉलेज में लापरवाही के मामले लगातार आ रहे हैं. इस बार बेहद गंभीर मामला. अस्पताल कर्मियों ने मरीज के शव ही बदल दिया. यही नहीं, अस्पताल प्रशासन ने इस गल्ती को माना है. हालांकि इस मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं.
मेरठ. मेरठ मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप लगा है. इस बार आरोप लगा है कि कोरोना पॉज़िटिव मरीज का शव ही बदल दिया गया. बताया जाता है कि परिजनों को अंतिम संस्कार के दौरान पता चला कि शव किसी दूसरे का है. मेरठ के जिलाधिकारी ने इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं. डीएम अनिल ढींगरा का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मेरठ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर ज्ञानेन्द्र का कहना है कि मेरठ के एक मरीज चार सितम्बर को भर्ती हुए थे. जबकि गाज़ियाबाद स्थित मोदीनगर के रहने वाले एक शख्स तीन सितम्बर को भर्ती हुए थे. दोनों की मौत हो गई.
जल्दबाजी में बदल गया शव
प्रिंसिपल का कहना है कि दोनों के अटेंडेंट शव लेने की जल्दी कर रहे थे. प्रिंसिपल ने माना कि दोनों शव बदल गए. और ये बहुत बड़ी लापरवाही है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कडी़ कार्रवाई होगी. मेरठ मेडिकल कॉलेज की तरफ से एक एम्बुलेंस मोदीनगर भेजी गई है ताकि शव वापस लाया जा सके.
बताया जाता है पैरेलिसिस की शिकायत को लेकर बीते दिनों गाज़ियाबाद के रहने वाले एक शख्स मेरठ मेडिकल में भर्ती हुए थे. बाद में वो कोरोना पॉज़िटिव हो गए थे. कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद शव को कवर कर परिजनों को दिया गया.
जांच के लिये कमेटी गठित
लेकिन जब व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट ले जाया गया तो मालूम चला कि शव किसी दूसरे का है. मेरठ के ज़िलाधिकारी ने शव बदले जाने के इस मामले का फौरन संज्ञान लिया. उन्होंने एडीएम सिटी और सीएमओ की एक कमेटी गठित कर दी. ये कमेटी इस गंभीर मामले की जांच करेगी. डीएम का कहना है कि जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
बंदर सैंपल लेकर भाग गया था
गौरतलब है कि इससे पहले भी मेरठ मेडिकल कॉलेज की कई लापरवाही सामने आ चुकी है. मेरठ मेडिकल कॉलेज उस वक्त भी सुर्खियों में आया था जब कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों का ब्लड सैंपल बंदर छीनकर पेड़ पर जा बैठा था. इसके अलावा कोरोना वार्ड के भी कई ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जो यहां की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़ा करते हैं.
ये भी पढ़ें.
लखीमपुर में जमीनी विवाद के चलते पूर्व विधायक की लाठी-डंडों से पीट पीटकर हत्या
विकास दुबे के खजांची जय बाजपेयी की संपत्ति जब्त, पत्नी बोली-हमे फंसाया गया है