Meerut News: मेरठ में एक तरफ जल्द मेट्रो के शुरू होने का सपना देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ मेट्रो शुरू होने से पहले ही चोरों ने मेट्रो स्टेशन पर धावा बोलना शुरू कर दिया है.चोर निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा में सेंध लगाकर एस्केलेटर का वायर चोरी करके ले गए,जिसकी कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है. इस चोरी वी घटना से हड़कंप मचा हुआ है कि क्या मेट्रो के स्टेशन के सुरक्षा राम भरोसे चल रही है.



मेरठ में मेट्रो का काम तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. लालकुर्ती थाना इलाके में एमईएस कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर सिंडलर कंपनी एस्केलेटर लगाने का काम कर रही है. एस्कलेटर लगाने के लिए रात दिन काम चल रहा है, लेकिन अचानक से एक खबर आई जिसने सभी की नींद उड़ा डाली. पता चला कि 440 मीटर एस्कलेटर वायर चोरी हो गया. इस बात ने सभी के पैरों के नीचे से जमीन निकाल दी. 440 मीटर एस्केलेटर वायर की कीमत लाखों में है और ये तार आखिर किसने और कब चोरी किया ये बड़ा सवाल बना हुआ है. इस मामले की गूंज लखनऊ दिल्ली तक पहुंच गई है.

पांच सितंबर को हुई चोरी
मामला चूंकि मेट्रो स्टेशन पर चोरी से जुड़ा हुआ था तो पुलिस भी हरकत में आ गई. ये चोरी की घटना पांच सितंबर की है लेकिन सिंडलर कंपनी के प्रतिनिधि नौ सितंबर को एफआईआर कराने पहुंचे. सिंडलर कंपनी की इंजीनियर संदीप कुमार ने लालकुर्ती थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया और पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है. आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है. इस मामले को दबाने का भी प्रयास किया गया लेकिन मामला मेट्रो स्टेशन से चोरी का था तो सामने आ गया.

मेरठ में एमईएस कॉलोनी मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड 24 घंटे तैनात हैं, स्टेशन सीसीटीवी कैमरों से भी लैस है, लेकिन फिर भी चोरों ने सेंध लगा दी इसको लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहें हैं. चूंकि घटना पांच सितंबर की थी तो सिंडलर कंपनी को वहां के कर्मचारियों पर शक था इसलिए कई दिन पूछताछ की गई, लेकिन जब मामला नहीं खुला तो फिर लालकुर्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने भी इस बात कर सवाल खड़ा किया था कि पांच सितंबर की घटना की रिपोर्ट नौ सितंबर को क्यों दर्ज कराई गई, तब कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि सुरक्षा गार्डों पर शक के चलते पूछताछ कर रहे थे.

'जल्द पकड़े जाएंगे चोर'
मेट्रो स्टेशन के एस्केलेटर का 440 मीटर वायर चोरी करने के मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि टीम गठित कर दी है जो सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है और सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ कर रही है. 440 मीटर तार चोरी होना और वहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात होने के बावजूद चोरी होना बड़ी कहानी की तरफ इशारा कर रहा है, हैं जल्द इसका खुलासा कर देंगे.


ये भी पढ़ें: यूपी में युवाओं के लिए खुशखबरी, 11 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, सीएम योगी ने दिए निर्देश