शहीद राम सिंह के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे Minister Ajay Bhatt, बोले- साथ है सरकार
Ajay Bhatt in Meerut: रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) शहीद सूबेदार राम सिंह भंडारी (Ram Singh Bhandari) के घर पर पहुंचे. मंत्री ने शहीद की पत्नी अनीता से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
Shaheed Ram Singh: कुछ दिनों पहले जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी जिले में आतंकियों (Terrorist) से लोहा लेते समय शहीद हुए गंगानगर निवासी सूबेदार राम सिंह (Ram Singh) के परिवार को सांत्वना देने के लिए रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Ajay Bhatt) बृहस्पतिवार को मेरठ (Meerut) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद (Martyr) के परिवार से मिलकर सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. सूबेदार राम सिंह आतंकियों से लोहा लेते समय शहीद हो गए थे.
परिवार से मिले मंत्री
बृहस्पतिवार को देश के रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पालम एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए मेरठ की पुलिस लाइन में पहुंचे. जहां से वो सड़क मार्ग से भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल के साथ गंगानगर के इशापुरम निवासी शहीद सूबेदार राम सिंह भंडारी के घर पर पहुंचे. मंत्री अजय भट्ट ने शहीद सूबेदार राम सिंह की पत्नी अनीता से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने शहीद राम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. शहीद के परिवार से बातचीत करते हुए मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है. इसी के साथ उन्हें हर प्रकार की सरकारी सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया. शहीद राम सिंह के परिवार में पत्नी के सिवा दो विवाहित और दो अविवाहित बेटियां और एक बेटा है.
फिर आएगी भाजपा की सरकार
शहीद के परिवार से मिलने के बाद रक्षा राज्य मंत्री ने मीडिया से हुई बातचीत में यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर विपक्ष की तरफ से श्रद्धांजलि ना देने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग छोटी मानसिकता के होते हैं. हमारे देश में रिवाज है कि जब दुश्मन भी जाता है तो उसे भी श्रद्धांजलि दी जाती है. अजय भट्ट ने कहा कि राजनीति में किसी का दिल इतना छोटा नहीं होना चाहिए. कल्याण सिंह जैसे बड़े व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के साथ ये व्यवहार सरासर गलत है. अलीगढ़ विश्वविद्यालय में भी पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि के विरोध पर रक्षा राज्य मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. इसी के साथ दावा किया कि भाजपा धर्म-जाति और पंथ से उठकर मानवता के लिए काम कर रही है. लिहाजा, देश में दोबारा भाजपा की सरकार आएगी.
ये भी पढ़ें: