UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में दीपक त्यागी हत्याकांड के सही खुलासे की मांग को लेकर दीपक त्यागी के परिजनों द्वारा सिर को बीच सड़क पर रखकर किये जा रहे प्रदर्शन की सूचना पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी पहुंचे और पुलिस के खुलासे पर असंतुष्टि जताते हुए इसमें सही कार्यवाही की बात कही. राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने धरनास्थल पर कहा कि वो परिजनों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और वहां परिजनों की पूरी बात रखेंगे.


परिजनों ने सरकार के सामने रखी ये पांच मांगे


वहीं परिजनों का कहना था कि उनकी पांच मांगें मानी जानी चाहिए. इनमें परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद और एक परिजन को सरकारी नौकरी व मामले की जांच सीबीआई से कराने, आरोपियों को जेल भेजने जैसी मांगे शामिल हैं. राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि वह परिजनों की मुलाकात सीएम योगी से करवाएंगे और मिलकर पूरी बात रखेंगे साथ ही जो भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी इस गलत खुलासे में शामिल रहे हैं उन पर कार्यवाही कराने के लिए सरकार से कहेंगे. उन्होंने परिजनों से मामले में न्याय दिलाने का वादा किया. 


घटना में शामिल थे 6 से 7 लोग


राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि इस घटना में कम से कम 6 से 7 लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वो परिजनों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे और वहां परिजनों की पूरी बात रखेंगे. मंत्री के इस आश्वासन के बाद मृतक के पिता संतुष्ट दिखाई दिए वहीं मौजूद अन्य लोग विरोध करते नजर आए. 


इसे भी पढ़ें:


Banda Road Accident: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 21 लोग घायल, एक बच्ची की हुई मौत


Bulandshahr News: बुलंदशहर में बड़ा रेल हादसा टला, जम्मू तवी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक