(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Meerut News: खेतों में पानी चलाने को लेकर छिड़ा विवाद, दबंगों ने किसान को डंडों और सरिया से पीटा, हुई मौत
Meerut Police: एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार (Aniruddh Kumar) ने बताया कि मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
Meerut News: मेरठ (Meerut) के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में खेत में पानी चलाने को लेकर हुए मामूली विवाद में दबंगों ने एक किसान को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. जिसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में किसान की मौत हो गई. फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अरुण की एक पांच वर्षीय बेटी और दो साल का बेटा बताया जा रहा है.
दरअसल, मेरठ के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के शिवनगर खानपुर गढ़ी निवासी अरुण खेती करता था. परिजनों के मुताबिक गुरुवार की सुबह अरुण अपने गन्ने के खेत में पानी चलाने गया था. इसी दौरान कुछ पानी बराबर में स्थित विप्लव के खेत में चला गया. आरोप यह है कि खेत में पानी आने से नाराज विप्लव, उसके पुत्र सौरभ और गौरव ने लाठी-डंडों और सरियों से पीट-पीटकर अरुण को अधमरा कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
परिजनों ने घायल अरुण को मेरठ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया है. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों ने विप्लव और उसके पुत्र सौरभ, गौरव और उसकी पत्नी प्रीति और विप्लव के साले देव प्रसाद पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. एसपी देहात ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उधर, घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है. मृतक अरुण की एक पांच वर्षीय बेटी और दो साल का बेटा बताया जा रहा है.
सीओ बड़ौत सवि रत्न गौतम का कहना है कि तीनों आरोपी छात्र बालिग हैं और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उनके पास से तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान तरुण पुत्र सुनील, सक्षम और राहुल के रूप में हुई है. तरुण कक्षा 11 का छात्र है जबकि सक्षम और राहुल केएचआर इंटर कालेज में कक्षा 12 के छात्र हैं.
यह भी पढ़ें:-