Meerut Firing News: मेरठ में दिल दहला देने वाली वारदात हुई. डॉक्टर से क्लीनिक में कहासुनी होने से बदमाश इस कदर गुस्से में आ गए कि डॉक्टर की हत्या करने पहुंच गए.क्लीनिक में फायरिंग कर डाली, लेकिन डॉक्टर तो बच गए और वहां आए मरीज के तीमारदार को गोली लग गई. इससे वहां भगदड़ मच गई. भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ लिया और दो भाग निकले.


यह पूरा मामला लोहिया नगर थाना इलाके की जाकिर कॉलोनी का है. दोपहर में डॉक्टर एमडी अहमद के क्लीनिक पर  कुछ लोग इलाज के लिए पहुंचे थे. किसी बात पर कहासुनी हो गई और वो चले गए..शाम के वक्त चार लोग हथियार लेकर क्लीनिक में डॉक्टर की हत्या करने पहुंचे थे वो डॉक्टर एमडी अहमद को ढूंढ रहे थे, तभी डॉक्टर एमडी अहमद उन्हें दिखे तो फायरिंग कर दी, लेकिन डॉक्टर की बजाय गोली तीमारदार अयूब को लग गई. लक्खीपुरा के रहने वाले अयूब अपने पिता को दिखाने क्लिनिक पर पहुंचे थे. गोली चलते ही क्लीनिक में  भगदड़ मच गई.


 दो बदमाशों को भीड़ ने जमकर पीटा
क्लीनिक के जिस वक्त बदमाशों ने फायरिंग की और तीमारदार अयूब को घायल करके बदमाश भाग रहे थे तो भीड़ ने हिम्मत दिखाकर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि दो बदमाश भाग निकले. भीड़ ने बदमाशों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई कर डाली. भीड़ दोनों बदमाशों को जान से मारने पर आमादा थी, लेकिन पुलिस ने जैसे तैसे बदमाशों को पब्लिक के कब्जे से निकाला और लोहियानगर थाने भिजवाया.


पुलिस ने जिन दो बदमाशों को पब्लिक के कब्जे से छुड़ाया है. उनमें एक का नाम आकिब है जो बुनकर नगर का रहने वाला है. जबकि दूसरे का नाम आरिश है. वो लक्खीपुरा का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोपहर में डॉक्टर के क्लीनिक में कहासुनी हुई थी. इसको लेकर हम गुस्से में थे. शाम को डॉक्टर की हत्या करने की प्लानिंग बना ली और क्लीनिक में फायरिंग की लेकिन डॉक्टर बच गया और किसी दूसरे आदमी को गोली लग गई. हालांकि एक चर्चा ये भी चल रही है कि क्लीनिक के बाहर कुछ लोग शराब पी रहे थे और डॉक्टर ने जब उन्हें वहां से भगा दिया था इसी से नाराज होकर गोली चलाई. 


क्या बोले एसपी सिटी आयुष विक्रम
मेरठ में डॉक्टर के क्लीनिक में डॉक्टर एमडी अहमद की हत्या करने के इरादे से घुसे बदमाशों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आया. इस घटना के बारे में एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि दो लोग पकड़ लिए हैं और उनके दोनों साथियों को भी पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही. पूछताछ में पता चला क्लीनिक में कहासुनी के बाद ये फायरिंग की है. घायल अयूब का इलाज चल रहा है और पुलिस बाकी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: UGC NET Exam Case: कुशीनगर में CBI का छापा, एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी