Meerut Crime News: मेरठ में बदमाश एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहें हैं. देहात इलाके में तो बदमाश खुलकर खेल रहें हैं. हथियारों के बल पर कॉलोनी में घुसे बदमाशों ने गार्डों को बंधक बनाकर उनकी रायफल लूट ली. उनकी पिटाई भी की गई और फिर पूरी कॉलोनी में भी अपना कहर बरपाया. इस घटना से कॉलोनी के लोग डरे और सहमें हैं.


मामला मेरठ के देहात इलाके मवाना की गोल्ड एवेन्यू कॉलोनी का है. कॉलोनी की सुरक्षा में दो गार्ड तैनात किए गए हैं, एक का नाम मनोज और दूसरे का दीपक है. अचानक से कॉलोनी में दो बदमाश आते दिखते हैं, मनोज और दीपक कुछ समझ पाते उससे पहले ही दो और बदमाश हथियारों से लैस होकर पहुंच जाते हैं. दोनों को बंधक बना लिया जाता है. हथियारों के बल पर दोनों को डरा दिया जाता है कि बोले तो गोली मार देंगे. इसके बाद दोनों के हाथ पैर बांध दिए जाते हैं और आंखों पर पट्टी भी. इसके बाद दोनों को एक तरफ धक्का दे दिया जाता है और रायफल लूट ली जाती हैं.


ट्रांसफार्मर और मोटर भी चोरी
दोनों गार्डों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करना शुरू कर दिया. इसी के साथ ही पानी की मोटर भी खोलनी शुरू कर दी. सामने तो चार बदमाश थे, लेकिन ऐसा लगता है कि बदमाशों की तादात काफी रही होगी क्योंकि ट्रांसफार्मर का कीमती सामान चोरी करना और पानी की मोटर को खोलना और चोरी करना भी चंद बदमशों का काम नहीं है. बदमाश पूरे इत्मिनान से कॉलोनी में रहे और पूरी कॉलोनी को निशाना बनाते रहे. बदमाशों ने चूंकि पहले ही दोनों गार्ड मनोज और दीपक को बंधक बनाकर उनके हाथ पैर बांध दिए थे, इसलिए बदमाश आराम से कॉलोनी खंगालते रहे.


बदमाश गोल्डन एवेन्यू कॉलोनी को निशाना बनाकर आराम से फरार हो गए. सुबह कॉलोनी के लोग उठे तो कुछ शक हुआ और देखा तो दोनों गार्डों के हाथ पांव बांध रखे थे और उन्हें फिर बंधन से मुक्त कराया गया. तुरंत ही मवाना थाना पुलिस को सूचना दी गई. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी. दोनों गार्ड घबराए और सहमे हुए थे. गार्ड मनोज ने बताया कि बदमाशों ने कनपटी पर पिस्टल लगा दी थी और दोनों को बंधक बना लिया था. इतना डर गए थे कि शोर भी नहीं मचा पाए.


मैनपुरी गोलीकांड में 23 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, 16 दोषियों को आजीवन कारावास


पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
मवाना थाना इलाके के मवाना की गोल्ड एवेन्यू कॉलोनी में हुई इस लूट की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहें हैं. वहीं कॉलोनी के लोग भी डरे और सहमें हुए हैं कि बदमाश बेखौफ तरीके से आए और वारदात करके चले गए. इस मामले में एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा का कहना है कि बदमाशों ने घटना की है और गार्डों को बंधकर बनाकर रायफल भी ले गए. हम सीसीटीवी खंगाल रहें हैं और कुछ क्लू मिले हैं, जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.