मेरठ: शुरू हुआ पुलिस का 'मिशन शक्ति', महिलाओं के लिए बनाई गई थानों में हेल्प डेस्क
महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान 'मिशन शक्ति' की मेरठ में शुरुआत हो चुकी है. ये अभियान 25 अक्तूबर तक चलेगा. 'मिशन शक्ति' के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है.
मेरठ: उत्तर प्रदेश शासन के निर्णय पर पुलिस ने 'मिशन शक्ति' शुरू किया है. ये मिशन एक सप्ताह तक चलेगा. मेरठ में भी मिशन शक्ति की शुरुआत हो गई है. 'मिशन शक्ति' के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है, जो परमानेंट होगी. महिला डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है, जिससे लड़कियों और महिलाओं को थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने या बात कह पाने में आसानी होगी.
थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई प्रदेश में महिलाओं के लिए शनिवार से 'मिशन शक्ति' अभियान की शुरुआत हो गई है. सरकार की तकफ से उठाए गए इस कदम को महिला सुरक्षा की मुहिम से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है. महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है. ये हेल्प डेस्क महिलाओं की शिकायतों को सुनने के साथ-साथ हर समय महिलाओं की मदद के लिए तत्पर रहेगी.
तुरंत होगी कार्रवाई मेरठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शासन स्तर के निर्णय के बाद 'मिशन शक्ति' की शुरुआत की गई है, जो एक सप्ताह का प्रोग्राम होगा. इसमें नारी समस्या, नारी सुरक्षा जैसी चीजों पर ध्यान दिया जाएगा साथ ही थानों में महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को सुना जाएगा और तुरंत कार्रवाई होगी, तुरंत मुकदमा दर्ज किया जाएगा जिससे महिलाओं को आसानी होगी.
यह भी पढ़ें: