मेरठ: परिवार के तीन सदस्यों की हत्या के बाद अब परिजन कूदे चुनावी मैदान में, ये है रणनिती
उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन-तीन हत्याओं के शिकार हुआ परिवार पिछले पांच साल से पुलिस सुरक्षा में कैद है. अब इस परिवार के सदस्यों ने जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चे दाखिल किए हैं.
मेरठ के थाना सरूरपुर के रजापुर में तीन-तीन हत्याओं के शिकार हुआ परिवार पिछले पांच साल से पुलिस सुरक्षा में ही कैद था लेकिन अब ये परिवार पंचायत चुनाव में कूद पड़ा है. मंगलवार को मीतन ने अपनी पत्नी और भाभी सहित वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चे दाखिल किए हैं.
इस दौरान मीतन ने खुद को सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई है. सरूरपुर के रजापुर गांव में मीतन जाटव के परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या गांव के ही दबंग लोगों ने कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद से ही मीतन जाटव का पूरा परिवार पुलिस की सुरक्षा में है.
मीतन के साथ भारी मात्रा में पुलिस भी मौजूद रही
रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को मीतन अपनी पत्नी पूजा रती और भाभी नीतिका के साथ वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा. इस दौरान मीतन के साथ भारी मात्रा में पुलिस भी मौजूद रही.
एक ही सीट से तीन नामांकन पत्र दाखिल किए है
खास बात यह है कि मीतन और उसके पूरे कुनबे ने एक ही सीट से तीन नामांकन पत्र दाखिल किए है. जिससे किसी कमीबेशी के चलते यदि दो सदस्यों का नामांकन कैंसिल भी हो जाए तो एक सदस्य चुनाव लड़ सके. नामांकन करने पहुंचे मीतन ने प्रशासन से खुद को अतिरिक्त सुरक्षा दिए जाने की मांग उठाई.
यह भी पढ़ें.